कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का परिणाम और ऑल इंडिया रैंक शुक्रवार को जारी किया जाना प्रस्तावित है. जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर इस संबंध में सूचना जारी की गई है. इसके साथ ही 12 सितम्बर से जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.
कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन सितम्बर में इस साल 8 लाख 58 हजार 273 विद्यार्थी पंजीकृत थे. एनटीए ने ऑनलाइन परीक्षा की पारदर्शिता दिखाते हुए समस्त 12 शिफ्टों में हुए प्रश्न पत्रों को जारी किया था. आंसर के साथ कॉपी जमा करने का समय 10 सितंबर दिया गया था. इन सभी चैलेंज किए गए प्रश्नों को ध्यान में रखते हुए जेईई मेन सितम्बर का परिणाम आल इंडिया में 11 सितम्बर को जारी होगा.
अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परिणामों में प्रत्येक विद्यार्थी की सितम्बर परीक्षा का कुल एनटीए स्कोर जो कि 7 डेसीमल की पर्सेंटाइल में होगा, इसके साथ-साथ प्रत्येक विषय फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स का अलग-अलग एनटीए स्कोर भी 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल तक जारी किया जाएगा.
प्रत्येक विद्यार्थी को जारी किए परिणामों में विद्यार्थी का एनटीए स्कोर उनकी स्वयं की परीक्षा शिफ्ट में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप ही निकाला जाएगा इसके साथ ही विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक जारी होने की संभावना भी है.