कोटा.JEE-MAIN के बीटेक में प्रवेश के लिए बुधवार को एग्जाम हुए. शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर कम्प्यूटर बेस मोड परीक्षाएं दो पारियों में हुई. रानपुर स्थित शिवज्योति इंटरनेशनल स्कूल और झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट में परीक्षा केंद्र थे. एक्सपर्ट्स के अनुसार मैथ का पेपर औसत रहा लेकिन सवालों को हल करने में काफी समय लगा. वहीं, फिजिक्स और केमेस्ट्री का पेपर आसान था.
पेपर पैटर्न की बात करें तो प्रत्येक विषय में 20 बहुविकल्पी एसओटी (सिंगल ऑपशन टाइप) प्रश्न थे. 5 प्रश्न न्यूमैरिकल बेस भी थे. एक्सपर्ट के अनुसार कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात स्थितियों के चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षार्थियों की मदद हेतु एनटीए अभ्यास एप निर्मित किया था. इस मोबाइल एप पर अभ्यास के लिए प्रतिदिन फुल सिलेबस टेस्ट निशुल्क उपलब्ध थे. देव शर्मा ने बताया कि एनटीए अभ्यास मोबाइल एप पर उपलब्ध प्रश्न पत्रों में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स के जिन टॉपिक्स को महत्वपूर्ण मानकर लगातार प्रश्न दिए गए थे, उन सभी टॉपिक्स पर जेईई मेंस के पेपर में प्रश्न पूछे गए.
पढ़ें:JEE परीक्षार्थियों को पर्यटन निगम ने दी राहत, RTDC के होटलों में रुकने पर मिलेगी छूट