कोटा. साल के दूसरे JEE मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी, 2020 से शुरू होगी. स्टूडेंट्स के पास आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीने का वक्त होगा. अप्रैल JEE मेन्स के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किया जाएगा.
साल की दूसरी JEE मेन्स परीक्षा 5 से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी परीक्षा....
परीक्षा 5 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. वहीं JEE मेन्स का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 तक जारी कर दिया जाएगा. आपको बता दें, कि यह दूसरा साल है जब साल में दो बार JEE मेन्स परीक्षा आयोजित की जा रही है, यह दूसरा मौका है.
यह भी पढे़ंः स्पेशलः अपराध और नशे की रोकथाम के लिए पहल, पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन क्रैक डाउन'
पहली JEE मेन्स परीक्षा जनवरी में ही हुई है, और इसका रिजल्ट भी आ चुका है. यहां यह भी जानना आवश्यक है कि दोनों JEE मेन्स देने वाले स्टूडेंट्स के मामले में रैंक का फैसला दोनों परीक्षाओं के बेहतर स्कोर के आधार पर किया जाता है.
कोटा के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया, कि जनवरी JEE मेन्स 2020 के लिए कुल 9,21,261 स्टूडेंट्स पंजीकृत हुए थे, इनमें से 8,69,010 ने परीक्षा में भाग लिया था.
गत वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, 70 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स दोनों परीक्षाओं में शामिल हुए थे. गत वर्ष जनवरी JEE मेन्स में 8,74,469 और अप्रैल JEE मेन्स में 8,81,096 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था. वहीं दोनों परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 6,08,440 थी.
इसलिए दोनों परीक्षाओं में भाग लेते हैं स्टूडेंट्स....
स्टूडेंट्स का दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के पीछे अहम उद्देश्य होता है. जनवरी और अप्रैल में उनके द्वारा प्राप्त किए गए हायर परसेंटाइल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) स्कोर के आधार पर ही उनकी JEE एडवांस परीक्षा देने की पात्रता व JEE मेन्स ऑल इंडिया रैंक जारी माना जाता है. JEE मेन्स अप्रैल परीक्षा में जनवरी के मुकाबले ज्यादा स्टूडेंट्स के शामिल होने की संभावना है.