राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022: फिर रीशेड्यूल हुआ एग्जाम, जानिए कब होगी परीक्षा, ADVANCE से लेकर IIT सत्र पर भी होगा असर...

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 (jee main 2022) के आयोजन का शेड्यूल एक बार फिर बदला गया है. जेईई मेन 2022 (jee mains 2022 date rescheduled) का सेशन 1 अब जून में और सेशन 2 जुलाई माह में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ये आयोजन अप्रैल और मई में किया जाना था.

jee mains 2022 date rescheduled
जेईई मेन्स परीक्षा की तारीख में बदलाव

By

Published : Apr 7, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 8:51 AM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (Jee Mains 2022) के आयोजन का शेड्यूल एक (exam dates of jee mains 2022 first session) बार फिर बदल दिया है. इसका नोटिफिकेशन बुधवार देर रात को जारी किया गया. अब जेईई मेन 2022 परीक्षा का पहला सेशन जून और दूसरा सेशन 2 जुलाई में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले ये आयोजन अप्रैल और मई में किया जाना था. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने ये निर्णय विद्यार्थियों की उठाई गई जायज मांगों के तहत लिया है.

ऐसे में अब जेईई मेन 2022 परीक्षा का जून सेशन 20 से 29 जून, लगातार 10 दिनों तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. इसी तरह से जुलाई सेशन की परीक्षा भी 21 से 30 जुलाई तक आयोजित होगी. बता दें कि पहले देश के अन्य बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख और (jee mains 2022 date rescheduled) जेईई मेन 2022 अप्रैल की तारीख टकरा रही थी. जिसके कारण 2 हफ्ते पहले ही एनटीए ने अप्रैल सेशन की तारीखों में बदलाव किया था.

पढ़ें-JEE Main 2022: NTA ने दिया त्रुटि सुधार का मौका, 8 अप्रैल तक कर सकेंगे करेक्शन

दोबारा शुरू हो सकता है रजिस्ट्रेशन:जेईई मेन 2022 के सेशन-1 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (jee main 2022 updates) पूरी हो चुकी है. ऐसे में परीक्षा की डेट आगे की जाने के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी दोबारा शुरू किया जा सकता है. वहीं पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सेशन-2 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. हालांकि एग्जाम डेट आगे की जाने के चलते विद्यार्थियों को इसका फायदा हो सकता है.

एक्सपर्ट देव शर्मा का मानना है कि वर्तमान में बोर्ड एग्जाम और जेईईमेन का एग्जाम एक साथ था. ऐसे में विद्यार्थियों को सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम में आधा ही सिलेबस पढ़ना है. जबकि जेईईमेन के लिए पूरा सिलेबस पढ़ना होगा. इसमें सामंजस्य बैठाने में विद्यार्थियों को थोड़ी परेशानी हो रही थी. अब जेईईमेन की परीक्षाएं आगे खिसक जाने के चलते विद्यार्थियों को पढ़ाई में थोड़ा फायदा मिलेगा. पहले वो बोर्ड के एग्जाम की तैयारी पूरे मनोयोग से कर लेंगे और उसके बाद में बोर्ड के एग्जाम के बाद जेईई मेन की तैयारी में जुट जाएंगे.

एडवांस की परीक्षा भी होगी रीशेड्यूल:जेईई मेन 2022 परीक्षा की तारीखों में बदलाव होने के चलते, अब एडवांस की परीक्षा में भी बदलाव होना तय है. जेईई मेन 2022 के ही टॉप ढ़ाई लाख स्टूडेंट एडवांस के लिए क्वालीफाई होंगे. जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होता है. जबकि पहले के शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होनी थी. उसका परिणाम 18 जुलाई को जारी होना था. लेकिन अब जेईई मेन की तिथि बदल जाने के चलते ये परीक्षा संभवत अगस्त के अंत या सितंबर माह में हो सकती है.

पढ़ें-JEE Main 2022: इस बार कई बदलाव, जानें टाई ब्रेकिंग का वो नियम जिसे Expert कह रहे 'अजीबोगरीब'!

आईआईटी-एनआईटी का शैक्षणिक सत्र अक्टूबर में होगा शुरू:कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस के परिणाम के बाद 19 जुलाई से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की काउंसलिंग तीन से चार राउंड में होकर अगस्त माह में पूरी हो जाती. इसके बाद आईआईटी और एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होती. लेकिन परीक्षा के आगे बढ़ने के चलते रिजल्ट और जोसा काउंसलिंग की डेट में भी बदलाव होगा. जिसके कारण अब आईआईटी और एनआईटी का सत्र भी देरी से शुरू होगा. संभवत अब अक्टूबर मध्य या नवंबर में ये सत्र शुरू होगा. जबकि बीते 2 सालों 2020 और 2021 में ये सत्र दिसंबर माह में शुरू हुआ था. कोविड-19 के चलते इन दोनों सालों में विद्यार्थियों को आईआईटी एनआईटी में पहला सेमेस्टर ऑनलाइन ही पढ़ना पड़ा था.

Last Updated : Apr 7, 2022, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details