राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेईई मेन सितंबर का परिणाम जारी, कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉप

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईईमेंस सितंबर में भी कोटा का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान के चारों टॉपर कोटा के कोचिंग स्टूडेंट है. यह कोटा से ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. इनमें अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और आर मुनेंद्र राज शामिल है. चारों स्टूडेंट टोपस में शामिल हुए हैं और 100 परसेंटाइल जेईई मेन परीक्षा में लेकर आए हैं.

kota news, etv bharat hindi newsS
कोटा के 4 स्टूडेंट ने किया टॉपर

By

Published : Sep 12, 2020, 2:11 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 2:29 AM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस सितंबर का परिणाम दिनभर के इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रात 11:00 बजे जारी कर दिया. एनटीए ने इस बार आल इंडिया रैंक जारी नहीं की गई, परिणामों में सिटी स्टेट टॉपर्स और 100 पर्सेंटाइल ही जारी किए गए हैं. इन परिणामों में सभी स्टेट के 55 टॉपर स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई.

इसमें 24 स्टूडेंट्स ऐसे जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए. इसमें इस बार फिर कोटा का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान के चारों टॉपर कोटा के कोचिंग स्टूडेंट है. यह कोटा से ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. इनमें अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और आर मुनेंद्र राज शामिल है. चारों स्टूडेंट टोपस में शामिल हुए हैं और 100 परसेंटाइल जेईई मेन परीक्षा में लेकर आए हैं. इसके अलावा स्टेट वाइज फीमेल स्टूडेंट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई, जिसमें 38 छात्राएं शामिल हैं. 1 से 6 सितंबर तक ऑनलाइन आयोजित हुई जेईई मेन परीक्षा में 6:30 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

पढ़ेंःदेश के 111 इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, ऑनलाइन होगी रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

बता दें कि जेईई-मेन की जनवरी और सितंबर परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर संयुक्त रूप से आल इंडिया रैंक भी जारी की जानी है, जिनमें से टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड में शामिल होंगे. यह परीक्षा 27 सितंबर को होगी, जिसके रजिस्ट्रेशन 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. इसका शेड्युल जोसा द्वारा जारी कर दिया गया है. ऐसे में जल्द ही आल इंडिया रैंक भी जारी की जा सकती है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 2:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details