कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस सितंबर का परिणाम दिनभर के इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रात 11:00 बजे जारी कर दिया. एनटीए ने इस बार आल इंडिया रैंक जारी नहीं की गई, परिणामों में सिटी स्टेट टॉपर्स और 100 पर्सेंटाइल ही जारी किए गए हैं. इन परिणामों में सभी स्टेट के 55 टॉपर स्टूडेंट्स की सूची जारी की गई.
इसमें 24 स्टूडेंट्स ऐसे जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए. इसमें इस बार फिर कोटा का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान के चारों टॉपर कोटा के कोचिंग स्टूडेंट है. यह कोटा से ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे. इनमें अखिल अग्रवाल, अखिल जैन, पार्थ द्विवेदी और आर मुनेंद्र राज शामिल है. चारों स्टूडेंट टोपस में शामिल हुए हैं और 100 परसेंटाइल जेईई मेन परीक्षा में लेकर आए हैं. इसके अलावा स्टेट वाइज फीमेल स्टूडेंट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई, जिसमें 38 छात्राएं शामिल हैं. 1 से 6 सितंबर तक ऑनलाइन आयोजित हुई जेईई मेन परीक्षा में 6:30 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.