कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE MAIN Entrance 2022) के जून सेशन का आगाज गुरुवार को बी आर्क व प्लानिंग के पेपर से हुआ. कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने इस प्रश्नपत्र का एनालिसिस भी किया. वह बूंदी जिले में नेशनल हाईवे-52 जाखमुंड स्थित वेदांत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पहुंचे. उन्होंने पेपर देकर बाहर आए झारखंड के आयुष राज, उत्तर प्रदेश की निशू गंगवाल व छत्तीसगढ़ के अंकित राज से बात की.
इसमें सामने आया कि बी आर्क प्रवेश परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. ड्राइंग सेक्शन में जहां एक और आदिवासी महिला के चित्रण पर प्रश्न पूछा गया तो दूसरी ओर उनकी 'होली-महोत्सव' को ड्राइंग शीट पर उकेरने व रंग भरने की कला को भी परखा गया. देव शर्मा ने बताया कि 100 अंकों के ड्राइंग सेक्शन में कुल 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों के थे. प्रश्न संख्या 2 में इंटरनल चॉइस भी उपलब्ध थी. देव शर्मा ने बताया कि एप्टिट्यूड टेस्ट के 50 प्रश्नों में विश्व व भारतीय धरोहर स्थलों उदाहरणार्थ हैंगिंग गार्डन ऑफ बेबीलॉन, आगरा फोर्ट, आमेर फोर्ट और अजंता एलोरा गुफाओं की वास्तु कला शैली से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए.
परीक्षा के बाद चर्चा करते विद्यार्थी पढ़ें.JEE Main 2022: जून सेशन के एडमिट कार्ड नहीं हुए जारी, असमंजस में लाखों विद्यार्थी
एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न बीते साल के जेईईमेन की तरह
देव शर्मा ने बताया कि छात्रा निशू गंगवाल का कहना था कि एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का प्रकार हुबहू फरवरी व सितंबर-2021 अटेम्प्ट जैसा ही था. परीक्षा देकर लौटे स्टूडेंट्स के मुताबिक गणित में 30 प्रश्न थे. इनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमेरिक रिस्पांस से संबंधित थे जिनमें विद्यार्थियों को कोई पांच प्रश्न हल करने थे. गणित के प्रश्नपत्रों का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. मेट्रिक्स डिटर्मिननेंट, क्वाड्रेटिक इक्वेशन, कैलकुलस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए. परम्यूटेशन कांबिनेशन प्रोबेबिलिटी से पूछे गए प्रश्न स्तरीय थे. कैलकुलस, वेक्टर, 3 डी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा.
पहले से निर्धारित पैटर्न पर ही रहा पेपर
देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क का पेपर पहले से निर्धारित परीक्षा पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. इसमें कुल प्रश्न 82 व पूर्णांक 400 थे. गणित और एप्टिट्यूड में प्रश्न 4 अंकों के थे, जबकि नेगेटिव मार्किंग माइनस 1 की रही. गणित के 10 न्यूमेरिक रिस्पांस प्रश्नों में से कोई 5 प्रश्न हल करने थे. इस वर्ष 2022 में न्यूमेरिक रिस्पांस प्रश्नों में भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है.
पढ़ें.JEE Main Admit Card : इस बार टुकड़ों में जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, 23 से 29 तक परीक्षा...
कई विद्यार्थियों ने नहीं रखा गाइडलाइन का ध्यान
एग्जाम के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की गाइडलाइन के तहत काफी सिक्योरिटी रखी गई. परीक्षा को लेकर एनटीए ने सख्त दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद कई विद्यार्थियों ने इसका ध्यान नहीं रखा. कई विद्यार्थी मोटे सोल के जूते या चपल पहनकर पहुंच गए थे जिन्हें खुलवाया गया. इसके अलावा सब परीक्षार्थियों को रिस्ट बैंड जेईई मेन 2022 का दिया गया जिसमें क्यूआर कोड दिया गया था. उसी के तहत स्टूडेंट्स को लैब आवंटित की गई. सेंटर के भीतर किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रखा गया. परीक्षा समय पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को करीब 25 मिनट का समय लगा, एजेंसी के दिशा-निर्देश के तहत पहले सभी बच्चों से उनका प्रवेश पत्र और डिक्लेरेशन लिया गया था.