कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 से 23 जून से शुरू होने वाली है. मंगलवार को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. इस बीच एजेंसी ने नॉन आधार और नॉट वेरीफाइड कैंडीडेट्स के लिए 'विशेष सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म' को अनिवार्य कर दिया (Self declaration mandatory in JEE Main 2022) है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2021 के नकल के मामलों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2022 में नॉन आधार और आधार नॉट वेरीफाइड कैंडीडेट्स के लिए 'विशेष सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म' को अनिवार्य कर दिया है. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म एनटीए के जारी किए गए 4 पेज के एडमिट कार्ड के साथ दिया है. इसके साथ विद्यार्थी को स्वयं की गवर्नमेंट आईडी की डिटेल्स देनी है, ताकि कोई डमी कैंडिडेट किसी अन्य विद्यार्थी के स्थान पर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके. विद्यार्थी को प्रश्न पत्र के लिए 6 रफ शीट्स मिलेंगी. इनविजीलेटर से जरूरत होने पर एस्ट्रा रफ शीट ली जा सकती है. विद्यार्थी को एडमिट कार्ड व रफ शीट्स को उपलब्ध ड्रॉप बॉक्स में डालना जरूरी होगा. ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. यहां तक की उन्हें एग्जामिनेशन से डिसक्वालीफाई भी किया जा सकता है.
पढ़ें:JEE Mains Admit Card 2022 : NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
कोटा में इन चार सेंटर पर परीक्षा: कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पहले दिन 23 जून को बी-आर्क व 24 से 29 जून के मध्य बीई-बीटेक परीक्षा होगी. बीई-बीटेक परीक्षा 12 शिफ्टों में 24 से 29 जून के मध्य होगी. पहली बार एक अटेम्प्ट में इतनी शिफ्टों में बीई-बीटेक परीक्षा होने जा रही है. अभी तक अधिकतम 10 शिफ्टों में ही परीक्षा हुई है. कोटा में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें गुरुकुल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रानपुर में दो, बाल कृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रानपुर, वेदांत कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जखमुंड बूंदी में 1-1 सेंटर शामिल है.