कोटा. देश के इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व आर्किटेक्चर संस्थानों की बीटेक सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का जुलाई सेशन की परीक्षा 25 जुलाई यानि आज से शुरू (JEE Main exam on 25 July) होगी. जेईई मेन जून सेशन में अच्छा एनटीए स्कोर नहीं कर पाए विद्यार्थियों के लिए सुधारने का यह अंतिम अवसर होगा. जुलाई सेशन के बाद जून और जुलाई सेशन के बेहतर स्कोर के आधार पर जेईई मेन 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
परीक्षा के लिए 10 पेज की स्टूडेंट एडवाइजरी और सब्जेक्ट स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस रविवार को जारी किए गए हैं. स्टूडेंट्स को सेंटर पर पहुंचने के लिए अलग-अलग रिर्पोटिंग टाइम दिया गया है. इसमें गेट क्लोजिंग टाइम भी दिया गया है. देरी से आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
पढ़ें:JEE MAIN 2022 : NTA ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं Students...
एडवाइजरी में प्रश्न पत्र को किस तरह से हल करना है और उनकी मार्किंग स्कीम की भी जानकारी दी गई. इसमें पेपर ए और बी पार्ट दोनों के बारे में जानकारी दी गई. पेपर ए पार्ट में सभी प्रश्नों को हल करना है. जबकि बी पार्ट में दिए गए 10 प्रश्नों में से 5 को हल करना है.
इस परीक्षा परिणाम के आधार पर ही शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा के आधार पर पात्र घोषित किया जाएगा. जेईई मेन 2022 के परीक्षा परिणाम के आधार पर ही विद्यार्थियों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी व गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स (जीएफटीआई) संस्थानों की इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. एनटीए से जारी सूचना के अनुसार जेईई मेन जुलाई-सेशन में 6.29 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. जिसमें 10 शिफ्ट में बीई और बीटेक के लिए परीक्षा होगी. इसके बाद 30 जुलाई को बी-आर्क और बी-प्लांनिग के लिए परीक्षा होगी.
पढ़ें:JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड गिरावट... 2 लाख 43 हजार स्टूडेंट हुए कम
कंप्यूटर खराब होने पर मिलेगा एक्स्ट्रा टाइमः परीक्षा काल के दौरान कंप्यूटर व संबंधित उपकरणों में तकनीकी व्यवधान होने पर विद्यार्थी को घबराने की जरूरत नहीं है. विद्यार्थी इस बात को लेकर भी चिंतित नहीं हों कि कंप्यूटर उपकरण खराब होने के कारण उनका समय खराब हो जाएगा. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी तुरंत वीक्षक से संपर्क करें. जिस पर कंप्यूटर टर्मिनल से संबंधित उपकरण परिवर्तित कर दिए जाएंगे व इस प्रोसेस में बेकार हुए समय की एवज में विद्यार्थी को अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा. करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी के कंप्यूटर टर्मिनल पर शेष समय (रीमेनिंग-टाइम) लगातार प्रदर्शित होता रहता है. किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थी को कुल 3 घंटे का समय प्रश्न पत्र हल करने के लिए मिलेगा.
इंग्लिश वर्जन को माना जाएगा फाइनल:देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी व उर्दू के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाता है. हिंदी, उर्दू व अन्य किसी क्षेत्रीय भाषा में किसी प्रश्न पर डाउट होने की स्थिति में विद्यार्थी तुरंत लैंग्वेज चेंज कर इंग्लिश वर्जन को फॉलो करें. क्योंकि नियमानुसार इंग्लिश वर्जन ही फाइनल वर्जन है. प्रवेश परीक्षा में सम्मलित हो रहे. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने लिए रफ शीट्स उपलब्ध करा दी जाएंगी. जरूरत होने पर अतिरिक्त रफ शीट्स उपलब्ध कराने का भी प्रावधान है.
देव शर्मा ने बताया कि 'क्वेश्चंस मार्कड फॉर रिव्यू' भी ऑटोमेटिकली सबमिट होंगे व जांचें जाएंगे. यदि विद्यार्थी को इस प्रकार के प्रश्नों पर संदेह है, तो उन्हें तुरंत आंसर करें. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने पर विद्यार्थी एडमिट कार्ड व रफ शीट्स को ड्रॉप बॉक्स में अवश्य डालें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जा सकती है. .
पढ़ें:JEE MAIN 2022 : जुलाई सेशन Postponed होगा या बदलेंगी एक्जाम डेट...लाखों विद्यार्थियों में बढ़ा संशय
प्रवेश के लिए ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड ही मान्यः देव शर्मा ने बताया कि एडवाइजरी में यह साफ कर दिया गया है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड के अलावा ओरिजिनल वेलिड फोटो, आईडी कार्ड का होना भी जरूरी है. जिनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ई आधार कार्ड व 12वीं बोर्ड एडमिट कार्ड शामिल है. जबकि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज, कोचिंग इंस्टीट्यूट्स की ओर से जारी किए गए आईडी कार्ड को मान्य नहीं किया जाएगा. इसके अलावा आधार एनरोलमेंट स्लिप के आधार पर भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. विद्यार्थी परीक्षा समाप्ति के बाद एडमिट कार्ड व रफ शीट्स को ड्रॉप बॉक्स में अवश्य डालें. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जा सकती है.
यह नहीं ले जा सकेंगे उपकरणः विद्यार्थी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, हैंडबैग, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पर्स, नैपकिन, लिखित सामग्री, मोबाइल फोन, इयरफोन आदि लेकर नहीं जा सकेंगे. साथ ही माइक्रोफोन, केलकुलेटर, टेबलेट, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच या किसी भी तरह का उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षार्थियों को सेंटर पर ही मास्क दिया जाएगा.