राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main 2022: दो दिन में 72 हजार से ज्यादा आवेदन, नहीं मिलेगा सुधार का मौका - Kota latest news

जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन शुरू (online application for JEE Main 2022) हो गए हैं. दो दिन में ही 72 हजार से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं. ऐसे में शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह है कि अभ्यर्थी सावधानी से आवेदन करें क्योंकि इस बार आवेदन पत्र में गलती होने पर सुधार करने का मौका नहीं दिया जाएगा.

application for JEE Main 2022
जेईई मेंस के लिए बंपर आवेदन

By

Published : Mar 3, 2022, 9:18 PM IST

कोटा.जेईई मेन 2022 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू (online application for JEE Main 2022) होने के साथ ही हजारों स्टूडेंट्स एप्लाई कर रहे हैं. शायद उन्हें गलतफहमी है कि जितना जल्दी फॉर्म भरा जाएगा उतना ही पहले चुना गया सेंटर मिलने की संभावना ज्यादा होगी, जबकि ऐसा नहीं है. हमेशा आवेदन की अंतिम तिथि के बाद सभी स्टूडेंट्स को रेंडमली सेंटर का आवंटन किया जाता है.

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 अप्रैल 16 से 21 के मध्य देश-विदेश के 514 शहरों में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. इस आवेदन प्रक्रिया में दो दिनों में 72 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. आवेदन 31 मार्च तक किए जा सकते हैं. इस वर्ष 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के आवेदन करने की संभावना दिखाई दे रही है.

पढ़ें.JEE Main 2022 परीक्षा अप्रैल और मई महीने में होगी

कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2022 की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हज़ारों स्टूडेंट्स एप्लाई करने के लिए परेशान हैं. वे जल्द से जल्द आवेदन करना चाह रहे हैं. उन्हें लगता है कि पहले आवेदन करने पर मनपसंद का सेंटर मिल जाता है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्टूडेंट्स को रेंडमली सेंटर एलॉट किए जाते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र को पूरी सावधानी से भरें. इस वर्ष एक बार आवेदन करने के बाद उसमें करेक्शन करना संभव नहीं होगा. यानि इस साल करेक्शन का मौका नहीं दिया जाएगा. बीते वर्ष तक आवेदन की अंतिम तिथि के बाद एक नियत समय के लिए करेक्शन विंडो खोली जाती थी.

एड्रेस के अनुसार ही मिलेगा सेंटर चुनने का मौका
अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष में जेईई मेन में आवेदन में स्टूडेंट्स ने दिया गया परमानेंट व वर्तमान एड्रेस के अनुरूप परीक्षा केंद्र चुनने का मौका दिया जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को एड्रेस के भरे हुए राज्य के अनुसार ही परीक्षा केन्द्रो को चुनने का विकल्प दिया जा रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स अपने एड्रेस को ध्यान से भरें। जिन राज्यों में उन्हें परीक्षा केंद्र लेने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details