कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (Engineering Entrance Exam India) जेईई मेन के परीक्षा केंद्रों की घोषणा नहीं किए जाने से 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी व उनके अभिभावक असमंजस की स्थिति में हैं. एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्रों की सूचना जारी नहीं किए जाने के पीछे तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड व परीक्षा केंद्र की सूचना जारी नहीं किए जाने के पीछे एनटीए का संभावित उद्देश्य नकल के आधुनिक साधनों से बचाव हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीते साल 2021 में असम गुवाहाटी के किसी परीक्षा केंद्र से 'कंप्यूटर-सिस्टम' को ही हैक कर लिया गया था. परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर सिस्टम पर परीक्षा केंद्र में बैठा विद्यार्थी (Modern Technology for Cheating in JEE) मूकदर्शक था, जबकि उसके स्थान पर कहीं दूर से अन्य व्यक्ति परीक्षा दे रहा था. जिससे कई विद्यार्थियों की अच्छी रैंक जेईई मेन 2021 में बनी थी.
जिस विद्यार्थी के कंप्यूटर को दूसरी जगह से ऑपरेट किया गया था, उसकी जांच में खुलासा हुआ था कि उसने धोखाधड़ी कर जेईई मेन 2021 में 99.8 परसेंटाइल प्राप्त कर लिया था. इस विद्यार्थी के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. धोखाधड़ी के इस मामले की गहन पुलिस जांच की गई थी. नकल की इस हाईटेक घटना से साफ हो गया कि ऑनलाइन परीक्षा में बरती जाने वाली सुरक्षा-व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है. ऐसा नहीं किया जाता है तो आगे फिर से घटना दोहराई जा सकती है. पूरी घटना में सेंटर संचालकों की मिलीभगत सामने आई थी, जिन्होंने ही एग्जाम दे रहे स्टूडेंट के कंप्यूटर को दूसरी जगह से ऑपरेट करवाया था.
पढ़ें :JEE Advanced Exam 2022 की तारीख में होगा बदलाव, अब इस दिन हो सकती है परीक्षा...