कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को जेईई मेन बीआर्क और बी प्लानिंग के सेशन दो के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (B Arch Score Card released) के इतिहास में साल 2019 से लेकर 2022 तक 4 वर्ष में पहली बार इस तरह से परिणाम घोषित किया गया है. जिसमें परिणाम सार्वजनिक तौर पर घोषित नहीं किए गए हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अब तक देशभर में 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी की जाती थी. परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड व (B planning Score Card released) परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या जारी की जाती थी, लेकिन इस साल 2022 में ऐसा नहीं किया गया. जेईई मेन बी-आर्क, बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन साल 2022 में जून और जुलाई में 2 सेशन में किया गया था. देव शर्मा ने बताया कि जुलाई सेशन के आयोजन के पहले जून का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया जाना भी ऐतिहासिक था. यह सभी घटनाएं एजेंसी की अपारदर्शी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करती हैं.