कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के सेशन-2 की परीक्षा (JEE Main 2022) शुरू हो गई है. दूसरे चरण यानी जुलाई सत्र की परीक्षा 25 से 29 जुलाई के मध्य आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा देश के 500 और विदेश के 17 शहरों में हो रही है. आज बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा का आय़ोजन किया जा रहा है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात भारत से बाहर के 17 शहरों में परीक्षा आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 28 और 29 जुलाई को विदेशी शहरों में परीक्षा आयोजित होगी. इनके एडमिट कार्ड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी इन्हें जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक यूआरएल लिंक जेईई मेन की वेबसाइट पर दिया है. जिन्हें विद्यार्थी जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि के साथ सिक्योरिटी कोड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर तुरंत प्रभाव से संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.