राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main 2022: विदेश में परीक्षा देने वालों के लिए अपडेट, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी

जेईई मेन के सेशन-2 की परीक्षा (JEE Main 2022) विदेश के 17 शहरों में आयोजित हो रही है. विदेशी शहरों में होने वाले परीक्षाओं के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

JEE Main 2022
JEE Main 2022

By

Published : Jul 26, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 2:09 PM IST

कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के सेशन-2 की परीक्षा (JEE Main 2022) शुरू हो गई है. दूसरे चरण यानी जुलाई सत्र की परीक्षा 25 से 29 जुलाई के मध्य आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा देश के 500 और विदेश के 17 शहरों में हो रही है. आज बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए परीक्षा का आय़ोजन किया जा रहा है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात भारत से बाहर के 17 शहरों में परीक्षा आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 28 और 29 जुलाई को विदेशी शहरों में परीक्षा आयोजित होगी. इनके एडमिट कार्ड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी इन्हें जेईई मेन 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक यूआरएल लिंक जेईई मेन की वेबसाइट पर दिया है. जिन्हें विद्यार्थी जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि के साथ सिक्योरिटी कोड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं. यदि विद्यार्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी है तो वे हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर तुरंत प्रभाव से संपर्क करें. विद्यार्थी एजेंसी से jeemain@nta.ac.in के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें- JEE MAIN 2022 Paper Analysis : क्वेश्चन पेपर्स 'टाइप्ड-क्वेश्चंस' पूछने से लगा प्रिडिक्टेबल, दूसरी पारी से पहला था आसान...

देव शर्मा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार 30 जुलाई को बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा का आयोजन होगा. जिनके भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जून सेशन में बीआर्क व बी प्लानिंग की परीक्षाओं के स्कोर कार्ड जारी नहीं किया है. ऐसे में जुलाई सेशन के पहले यह स्कोर कार्ड जारी किया जाना जरूरी है. इस स्थिति में 30 जुलाई के पहले जून सेशन के बीआर्क व बी प्लानिंग के स्कोर कार्ड जारी हो सकते हैं.

Last Updated : Jul 26, 2022, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details