कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 की परीक्षा के रिजल्ट को 10 सितंबर को जारी करने की घोषणा की थी. ऐसे में लाखों विद्यार्थी इस रिजल्ट का इंतजार सुबह से ही कर रहे हैं. हालांकि इस बार रिजल्ट सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की इंक्वायरी के साए में ही जारी होगा.
क्योंकि जेईई मेन 2021 के चौथे चरण के दौरान 2 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा के दिन अनियमितता के मामले में सीबीआई ने छापे मारकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में रिपोर्ट एक्सेस के जरिए जेई मेन परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल किए जाने का खुलासा भी हुआ था. सीबीआई के खुलासे के बाद कई परीक्षा केंद्रों एवं विद्यार्थियों पर नजर रखी जा रही है. इसकी जांच जारी है.
ऐसी स्थिति में आज अगर जेईई मेन का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाता है, तो जेईई मेन परीक्षा के लिए यह परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक हो सकता है. क्योंकि पहली बार कई परीक्षा केंद्रों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सीबीआई जांच के चलते रोका जाएगा. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर से प्रारंभ होंगे.
पढ़ें-टोक्यो पैरालंपिक में परचम लहराने के बाद लौटे चार खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने इनाम में दिए 10 करोड़ रुपए
आईआईटी खड़कपुर ने जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन के लिए लिंक भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. ऐसे में जेईई मेन प्रवेश परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर तक या उससे पहले जारी किया जाना आवश्यक है. क्योंकि इसी परीक्षा परिणाम के आधार पर जेईई-एडवांस्ड-2021 परीक्षा के लिए विद्यार्थी पात्र घोषित किए जाएंगे.
फॉरेन कैंडिडेट, ओसीआई और पीआईओ कैटेगरी के लिए यह निर्देश
जेईई एडवांस्ड 2021 में फॉरेन कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर विशेष सूचना जारी की गई है. जिसमें फॉरेन कैंडीडेट्स, ओवरसीज सिटीजंस ऑफ इंडिया (ओसीआई) व पर्सन्स आफ इंडियन ओरिजन (पीआईओ) कैटेगरी के विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा या समकक्ष परीक्षा भारत देश से दी है या उत्तीर्ण की है, वे सभी पात्र विद्यार्थी 11 सितंबर 10 बजे के बाद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस कैटेगरी के विद्यार्थी यदि जेईई मेन 2021 प्रवेश-परीक्षा के तहत क्वालीफाई घोषित किए जाते हैं, तो उन्हें जेईई मेन 2021 संबंधित डिटेल्स के आधार पर जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.