कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) का चौथा चरण आज से शुरू हो गया. इसको लेकर कोटा में दो सेंटर बनाए गए थे, जिनमें उपस्थित 79 फीसदी रहा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर एक गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन परीक्षा सेंटर पर इसकी पालना नहीं की गई.
पढ़ें- राजस्थान: गांव की सरकार चुनने के लिए पहले चरण का मतदान शुरू, लोगों में उत्साह
इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद थी. यहां तक की फेस शिल्ड भी वहां पर मौजूद स्टाफ से नहीं पहनी हुई थी. परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को टचलेस एंट्री देनी थी, लेकिन ऐसा नहीं दिखा. विद्यार्थियों को जगह-जगह हाथ लगाना पड़ रहा था. वहीं, सेंटर पर परीक्षार्थियों को प्रवेश के समय उनके पुराने मास्क को हटवा दिया गया और नया थ्री लेयर मास्क उपलब्ध करवाया गया.
विद्यार्थी अपने साथ कोई भी बाहरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या सामान नहीं ले जा पाए, इसकी भी विशेष ध्यान रखा गया. मेटल डिटेक्टर से बच्चों की तलाशी ली गई. साथ ही विद्यार्थियों के हाथों को भी सैनिटाइज करवाया गया है. इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग से उनका तापमान चेक किया गया.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सिटी कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि कोटा में गुरुवार को दो पारियों में 1875 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी है. इसके लिए कोटा में दो सेंटर है, जिसमें इंडस्ट्रियल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क और रानपुर स्थित शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल शामिल है. चौथे चरण के पहले दिन गुरुवार को परीक्षार्थियों की उपस्थिति 79 फीसदी रही है.
पहली पारी में 945 रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में से 744 परीक्षार्थी ही एग्जाम सेंटर पहुंचे हैं. इनमें से 201 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें शिव ज्योति इंटरनेशनल स्कूल में पहली पारी में 635 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे, जिनमें से 496 विद्यार्थी की पहुंचे. 139 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह से परीक्षा डेस्क पर 310 विद्यार्थी में 248 की परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.
बता दें, जेईई मेन 2021 के चौथे चरण में देशभर में करीब 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह परीक्षा देश-विदेश के 334 शहरों में आयोजित हो रही है जो कि 7 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है. इसमें 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर को सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00 बजे परीक्षा होगा.