कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन का चौथे सेशन 26 अगस्त से 2 सितम्बर के मध्य देश-विदेश के 334 शहरों में परीक्षा आयोजित होने जा रही है. यह परीक्षा 7 शिफ्टों में 26, 27, 31 अगस्त 1 सितम्बर को सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी.
हालांकि, 1 सितम्बर को सुबह की शिफ्ट में बीई-बीटेक की परीक्षा नहीं होगी. चौथे सेशन के लिए पूर्व में जारी किए गए प्रवेश पत्रों में स्टूडेंट्स को परीक्षा संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे. चौथे सेशन के लिए 7.50 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोटा के निजी करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस साल जेईई मेन परीक्षा के पूर्व के तीनों सेशन में न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों के उत्तरों को राउण्ड ऑफ कर इंटीजर में देने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि पेपर प्रारंभ होने से 20 मिनट पूर्व दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ लें. स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को हल करने की स्पीड और एक्यूरेसी में संतुलन बनाए रखें, ताकि उनका प्रश्न पत्र निर्धारित समय में हल हो सके.
इन बातों पर ध्यान देने की जरूरत
- एनटीए के जेईई मेन के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है.
- परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे.
- विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान और स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा.
- विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे.
- विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम और रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा.
सितम्बर के दूसरे- तीसरे हफ्ते में आएगी एआईआर
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि चौथे सेशन की परीक्षा के बाद सितम्बर के दूसरे-तीसरे हफ्ते में जेईई-मेन की एआईआर जारी की जाएगी. ये एआईआर स्टूडेंट्स की चारों दिए गए अटेम्पट के हायर एनटीए स्कोर के आधार पर जारी की जाएगी. साथ ही हायर एनटीए स्कोर के आधार पर ही जेईई एडवांस्ड की योग्यता घोषित की जाएगी. जेईई मेन के आधार पर शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किये जायेंगे, जो 3 अक्टूबर को एडवांस्ड देंगे.
यह भी पढ़ेंःभाजपा पर जमकर बरसे पायलट, कहा- बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, क्या इसके लिए चाहिए आशीर्वाद...