कोटा. जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा चल रही है. चौथे सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी. ऐसे में कई प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन की परीक्षा चल रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में स्टूडेंट्स की सहूलियत को देखते हुए चौथे सेशन की परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 2 सितंबर तक चलेंगी. ऐसे में कई प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी अपने प्रवेश आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन के चौथे सेशन की परीक्षा की तिथियों में बदलाव के चलते जेईई-मेन का फाइनल रिजल्ट आल इंडिया रैंक के साथ सितम्बर के दूसरे सप्ताह में संभावित है. ऐसे में जेईई-मेन की फाइनल पर्सेन्टाइल व आल इंडिया रैंक के आधार पर कई प्रमुख शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों ने अपने आवेदन की तिथियों को बढ़ा दिया है.