कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के चौथे सेशन में 2 सितम्बर को आयोजित बी-आर्क एक्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी जारी की गई है.
विद्यार्थी इन रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से आंसर की का मिलान कर सकेंगे और उन्हें प्रश्नों के उत्तर को लेकर अगर कोई आपत्ति है, तो वह भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए 29 सितंबर रात 11:00 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया है. कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स को रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड करने का अवसर 29 सितम्बर रात 11 बजे तक दिया गया है.
इसके बाद विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस व प्रश्नपत्रों को हटा लिया जाएगा, ऐसे में विद्यार्थी अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्रों को अवश्य डाउनलोड कर लें. विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं.
पढ़ें- REET Exam 2021 : नकल गिरोह पर पहला एक्शन, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित