राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE Main 2021: चौथे सेशन में बी-आर्क की Answer Key और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी, 29 तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति - Recorded Response Sheet

एनटीए ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के चौथे सेशन में 2 सितम्बर को आयोजित बी-आर्क एक्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी जारी की है. विद्यार्थी इन रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से आंसर की का मिलान कर सकेंगे और प्रश्नों से जुड़ी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.

JEE Main 2021 B-Arch Answer Key
JEE Main 2021 B-Arch Answer Key

By

Published : Sep 28, 2021, 7:02 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 परीक्षा के चौथे सेशन में 2 सितम्बर को आयोजित बी-आर्क एक्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी जारी की गई है.

विद्यार्थी इन रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से आंसर की का मिलान कर सकेंगे और उन्हें प्रश्नों के उत्तर को लेकर अगर कोई आपत्ति है, तो वह भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए 29 सितंबर रात 11:00 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया है. कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स को रिकॉर्डेड रेस्पोंस प्रश्नपत्रों के साथ डाउनलोड करने का अवसर 29 सितम्बर रात 11 बजे तक दिया गया है.

इसके बाद विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस व प्रश्नपत्रों को हटा लिया जाएगा, ऐसे में विद्यार्थी अपने रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्रों को अवश्य डाउनलोड कर लें. विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड या जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं.

पढ़ें- REET Exam 2021 : नकल गिरोह पर पहला एक्शन, सवाई माधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित

डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित हैं, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी व उसके आंसर को भी ऑप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है.

एक प्रश्न की आपत्ति के लिए 200 रुपए चार्ज

विद्यार्थियों के सामने उनके प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रुप में प्रदर्शित होंगे. उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रुप में मिलेगा. विद्यार्थी इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है.

संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है. प्रत्येक चैलेन्ज किए गए क्वेश्चन के लिए विद्यार्थी को दो सौ रुपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रुप में देना होगा, यह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से देय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details