राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Result Analysis: आधी रह गई जेईई एडवांस कटऑफ, 10 सालों में सबसे कम - Kota News

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के परिणामों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि इस बार पेपर कठिन होने के कारण ही कटऑफ बहुत कम रही. इसमें कुल-43204 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया, लेकिन इन परीक्षार्थियों को सफल घोषित करने हेतु आईआईटी-दिल्ली प्रशासन को इंफॉर्मेशन-ब्रोशर में सूचित पूर्व निर्धारित कट-ऑफ को सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए घटाकर आधा करना पड़ा. कट-ऑफ में 50 फीसदी की कमी की गई. कट-ऑफ में यह कमी विषयवार और एग्रीगेट दोनों के लिए ही गई है.

जेईई एडवांस परिणामों का विश्लेषण, JEE Advanced Results Analysis, कोटा न्यूज
जेईई एडवांस के परिणामों का विश्लेषण

By

Published : Oct 6, 2020, 4:14 AM IST

कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष कठिन साबित हुई थी. आईआईटी दिल्ली ने सोमवार को जारी किए गए परिणामों ने ये स्पष्ट कर दिया. परिणामों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि इस बार पेपर कठिन होने के कारण ही कटऑफ बहुत कम रही.

जेईई एडवांस के परिणामों का विश्लेषण

एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड-2020 के परीक्षा परिणाम में कुल-43204 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया. लेकिन इन परीक्षार्थियों को सफल घोषित करने हेतु आईआईटी-दिल्ली प्रशासन को इंफॉर्मेशन-ब्रोशर में सूचित पूर्व निर्धारित कट-ऑफ को सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए घटाकर आधा करना पड़ा. यानि कट-ऑफ में 50 फीसदी की कमी की गई. कट-ऑफ में यह कमी विषयवार और एग्रीगेट दोनों के लिए ही गई है.

ये पढ़ें:Jee Advanced: फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले की बेटी कनिष्का बनीं ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर

करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि पिछले करीब दस वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष कट ऑफ सबसे कम रही है. कट-ऑफ में गिरावट का कारण कोविड-19 के कारण उत्पन्न आपात परिस्थितियां कभी माना जा रहा है. हालांकि एक्सपर्ट का मानना है कि जेईई एडवांस्ड जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में कट-ऑफ की यह गिरावट अच्छा संकेत नहीं है.

आधी होने बाद यह रही कटऑफ

इस वर्ष ओपन कैटेगिरी की औसतन कट ऑफ 17.50, विषयवार 5 प्रतिशत, ओबीसी और एडब्ल्यूएस की औसतन 15.75 और विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी व एसटी एवं शारीरिक विकलांग वर्ग की औसतन 8.75 एवं विषयवार 2.50 प्रतिशत कट ऑफ रही. गत दो वर्षों के मुकाबले इस वर्ष सामान्य श्रेणी की कट ऑफ 7.5 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस की 6.75, एससी, एसटी एवं शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों की 3.75 प्रतिशत कम रही.

ये पढ़ें:जयपुर में 400 से ज्यादा छात्रों ने क्वालीफाई किया JEE Advanced, वीरेंद्र काबरा रहे शहर के टॉपर

इस वर्ष इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले घोषित की थी, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत और औसतन 35 प्रतिशत तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत थी. वहीं एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत थी. गतवर्षों में भी इसी के आस-पास कटऑफ रहती थी। वहीं वर्ष 396 अंकों का पेपर हुआ। जिसके अनुसार ओपन कैटेगिरी की औसतन कट ऑफ 69 अंक, विषयवार मात्र 6 अंक, ओबीसी व एडब्ल्यूएस की औसतन 62 व विषयवार 5, एससी व एसटी व शारीरिक विकलांग वर्ग की औसतन 34 व विषयवार 3 अंक पर कटऑफ रही.

43204 छात्रों ने काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया

जेईई एडवांस परीक्षा में कुल 1 लाख 50 हजार 838 विद्यार्थी जेईई शामिल हुए. जिसमें से 43 हजार 204 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई घोषित किया गया. जिसमें सामान्य श्रेणी के 18 हजार 30, ओबीसी के 9349, ईडब्ल्यूएस की 5140, एससी के 7879,एसटी के 2818 विद्यार्थी शामिल हैं. इनमें 36497 छात्र और 6707 छात्राएं शामिल हैं. इस वर्ष विदेशों में निवासरत विभिन्न श्रेणियों के 255 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 153 को काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details