JEE ADVANCED PAPER ANALYSIS कठिन था प्रश्न पत्र, मिक्स कंसेप्ट के प्रश्नों में उलझे स्टूडेंट्स - ETV Bharat Rajasthan news
जेईई एडवांस्ड 2022 की दोनों पारियों में 108 प्रश्न 360 अंकों के पूछे गए. एक्सपर्ट के अनुसार साल 2021 में 114 सवाल थे. ऐसे में इस बार 6 प्रश्न कम पूछे गए हैं. विद्यार्थियों की ओर से मिले फीडबैक के अनुसार इस बार का पेपर कठिन रहा. तीनों विषयों में मिक्स कंसेप्ट के प्रश्न पूछे गए.
JEE ADVANCED PAPER ANALYSIS
By
Published : Aug 28, 2022, 10:28 PM IST
कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) का ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) शनिवार को दो पारियों में हुआ. सुबह की शिफ्ट का पेपर व शाम के पेपर में 54 - 54 प्रश्न पूछे गए. साथ ही दोनों के ही पूर्णांक 180 रहे. यानी कि जेईई-एडवांस्ड 2022 के प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 108 रही व पूर्णांक 360 रहे.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि साल 2021 में 114 सवाल थे. ऐसे में इस बार 6 प्रश्न कम (JEE Advanced Paper Analysis) पूछे गए हैं. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि पेपर डिटेल्स के लिए बनी सी सेट एप पर विद्यार्थियों की ओर से मिले फीडबैक के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 का पेपर कठिन रहा. तीनों विषयों में मिक्स कंसेप्ट के प्रश्न पूछे गए. एक ही प्रश्न को अलग अलग चैप्टर्स के कंसेप्ट लेकर तैयार किया गया. ऐसे में प्रश्नों ने स्टूडेंट्स को काफी उलझाए रखा. तीनों ही विषयों में कॉलम मेचिंग के आसान प्रश्न पूछे गए.
आपको बता दें कि देश भर के 215 शहरों के साथ कोटा में भी यह परीक्षा आयोजित हुई थी. कोटा में इसके लिए पांच सेंटर बनाए गए थे. राजस्थान में यह परीक्षा कोटा के अलावा अलवर, अजमेर, बीकानेर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर, जयपुर में हुई.
फिजिक्स में एक प्रश्न में दो कंसेप्ट से स्टूडेंट्स हुए कंफ्यूजःपेपर 1 कठिन और लैंदी रहा. जबकि (JEE Advanced 2022 subject wise analysis) पेपर 2 पेपर 1 की तुलना में कुछ आसान रहा. ओवरआल अभी तक आईआईटी का जो पैटर्न था, उसमें यह पेपर कठिन था. कैलकुलेशन बेस्ड प्रश्नों की संख्या ज्यादा थी. पेपर 1 में एक प्रश्न में दो कंसेप्ट होने से स्टूडेंट्स कंफ्यूज रहे. हीट टॉपिक से आसान कैलकुलेटिव प्रश्न पूछे गए. जबकि हीट थर्मोडायनेमिक्स से ग्राफ आधारित प्रश्न पूछे गए. न्यूक्लियर फिजिक्स के प्रश्न में न्यूक्लियर एनर्जी इंटरेक्शन का सवाल था. जिसने स्टूडेंट्स को कंफ्यूज किया. इसके साथ ही मैकेनिक्स मॉडर्न, हीट थर्मोडायनेमिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व प्रैक्टिकल से प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स में रोटेशनल मोशन व प्रोजेक्टाइल मोशन के कांबीनेशन पर एक बेहतरीन प्रश्न आया है. मॉडर्न फिजिक्स में रेडियोएक्टिव डिसइंटीग्रेशन से संबंधित, कैपेसिटर चार्जिंग डिस्चार्जिग कैलकुलेशन व प्रैक्टिकल फिजिक्स से स्क्रूगेज पर भी प्रश्न पूछा गया
मैथेमेटिक्स कठिन व लैंदी, लेकिन हर चैप्टर को वेटेजःपिछले वर्ष की तुलना में पेपर कठिन व लैंदी रहा. एक ही प्रश्न में काफी सारी कैलकुलेशन होने से स्टूडेंट्स को क्वेश्चंस सॉल्व करने में समय ज्यादा लगा. पेपर संतुलित था. हर चैप्टर को पेपर में वेटेज दिया गया था. ज्यादातर प्रश्नों में मिक्स्ड कंसेप्ट थे. दो तीन चैप्टर्स से कंसेप्ट लेकर प्रश्नों को तैयार किया गया था. स्टूडेंट्स ने बताया कि फॉन्ट साइज बड़ा होने से प्रश्न स्क्रीन पर पूरा नहीं दिख रहा था. स्क्रॉल करने में समय ज्यादा समय लग रहा था. यदि ऐसा नहीं होता तो हम दो-तीन प्रश्न ज्यादा सॉल्व कर पाते.
केमिस्ट्री ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के सवालों में भी कैलकुलेशनः पेपर का लेवल मध्यम से कठिन (JEE Advanced 2022 Cutoff) रहा. कैलकुलेटिव पार्ट ज्यादा रहा है. क्वेश्चन पेपर पूरे सिलेबस में बंटा था. सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, आइसोमैरिज्म, बायोमॉलिक्यूलव रिएक्शन मेकैनिज्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए. मैथमेटिक्स विषय में अलजेब्रा भाग से क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, कंपलेक्स नंबर से भी प्रश्न पूछे गए. कैलकुलस में फंक्शन व लिमिट और डिफरेंशियल इक्वेशंस से प्रश्न पूछे गए. वेक्टर्स, 3डी से पूछे गए प्रश्न भी स्तरीय थे.
यहां तक कि ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक कैमिस्ट्री के कुछ प्रश्नों में भी कैलकुलेशन जोड़ दी गई थी. इनऑर्गेनिक में कोर्डिनेशन, मेटलर्जी व रिएक्शन बेस्ड प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री में मिक्स कंसेप्ट में रोड मैप के प्रश्न पूछे गए. फिजीकल कैमिस्ट्री आसान रही, लेकिन कैलकुलेशन ज्यादा थी.
इस बार भी कम की जा सकती है कटऑफः निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक्सपर्ट अमित (JEE Advanced 2022 Exam Pattern) आहुजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार व औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है. यह कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत व औसतन 35 प्रतिशत, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत व औसतन 31.5 प्रतिशत है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत व औसतन 17.5 प्रतिशत है. लेकिन गत वर्ष ओपन कैटेगिरी की औसतन कटऑफ 17.50, विषयवार 5 प्रतिशत, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस की औसतन 15.75 व विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी - एसटी व शारीरिक विकलांग वर्ग की औसतन 8.75 व विषयवार 2.50 प्रतिशत कटऑफ की थी. ऐसे में इस बार भी कटऑफ कम की जा सकती है.
जेईई एडवांस्ड 2022 का पेपर 1 तीन भागों में था. हर भाग में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स 18 प्रश्न पूछे गए.
पेपर 1 के पहले भाग में 8 प्रश्न सिंगल डिजिट टाइप के थे. इनमें हर प्रश्न के 3 अंक थे. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. इसमें पूछे गए प्रश्न 24 अंक के हैं.
पेपर 1 के दूसरे भाग में 6 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस ऑप्शन वाले थे. इनमें सही प्रश्न के 4 अंक थे, इसमें माइनस मार्किंग भी थी. जिसमें हर गलत प्रश्न के दो अंक कटने है. यह भाग 24 अंक का है.
पेपर एक के तीसरे भाग में 4 प्रश्न कॉलम मैचिंग के थे. इनमें सही आंसर पर 3 अंक और गलत पर एक अंक काटा जाएगा. यह भाग 12 अंक का है.
प्रत्येक विषय में 18 प्रश्न तीनों भागों में पूछे गए हैं. हर भाग के कुल अंक 60 हैं. ऐसे में फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स मिलाकर 54 प्रश्न 180 अंक के हैं.
पेपर दो के पहले भाग में 8 सिंगल डिजिट इंटीजर क्वेश्चन 24 अंक के पूछे हैं. यहां सही प्रश्न पर तीन अंक व गलत पर एक अंक काटा गया है.
पेपर 2 के दूसरे भाग में सिंगल 6 प्रश्न मल्टी ऑप्शन करेक्ट के थे. इसमें 2 अंक गलत जवाब पर काटे गए है. यह पार्ट 24 अंक का था.
पेपर 2 के तीसरे भाग में सिंगल ऑप्शन करेक्ट वाले चार प्रश्न पूछे गए थे. इनमें सही जवाब पर 3 अंक और गलत पर एक अंक काटा जाएगा. यह पार्ट 12 अंक का था.
पेपर 1 व 2 में भी इसी तरह तीन भागों में प्रश्न पूछे गए. दोनों पारियों में प्रत्येक विषय से 120 अंक के 36 प्रश्न पूछे गए हैं. जिसके अनुसार 108 प्रश्न 360 अंक के थे.