कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित करने की बात कही. इस साल ये परीक्षा आईआईटी खड़गपुर आयोजित करेगा. इसके साथ ही पिछले साल की तरह इस साल भी आईआईटी में प्रवेश के लिए आवश्यक 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत अंक और संबंधित बोर्ड की टॉप 20 पर्सेन्टाइल में छूट दे दी है.
कोटा के कॅरियर इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस्ड की तिथि और आईआईटी में प्रवेश की पात्रता का इंतजार कर रहे थे. आईआईटी प्रवेश में बोर्ड पात्रता में दी गई छूट से उन हजारों विद्यार्थियों को फायदा होगा. जिनकी 12वीं बोर्ड में 75 और कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल पात्रता नहीं है और इस वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र हैं. अब ये सभी विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड परीक्षा देकर आईआईटी में प्रवेश लेने के योग्य हैं.
हालांकि अभी तक जेईई-मेन 2021 के इनफोमेशन बुलेटिन के अनुसार एनआईटी-ट्रिपलआईटी प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत या कैटेगिरी अनुसार टॉप-20 पर्सेन्टाइल में आना अनिवार्य किया जा चुका है.इससे अब एनआईटी व ट्रिपलआईटी में भी प्रवेश बोर्ड पात्रता छूट दी जाएगी या नहीं, इसकी स्थिति पर असमंजस बना हुआ है. विद्यार्थियों का यह असमंजस दूर किया जाना जरूरी हो गया है.
पढ़ें-कोटा में पुलिस ने अवैध तरीके से ले जा रहे 7 गोवंशों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
कोटा के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी एनआईटी प्रवेश के लिए जोसा ने पिछले 4 सालों से काउंसलिंग करवाई जा रही है और इस काउंसलिंग की बोर्ड पात्रता भाग लेने वाले सभी इंस्टीट्यूट्स के लिए समान रूप से लागू होती है. ऐसे में बोर्ड पात्रता अलग-अलग होने एक ही काउंसलिंग के माध्यम से दोनों तरह के संस्थानों में प्रवेश कैसे देना संभव होगा इस पर प्रश्नचिह्न लगेगा.