राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में 9 केंद्रों पर JEE Advanced की परीक्षा आयोजित - कोटा में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा

देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस आयोजित की जा रही है. इस बीच कोटा में 9 परीक्षा केंद्रों पर 2412 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई है.

Kota news, JEE Advanced exam, corona virus
कोटा में 9 केंद्रों पर JEE Advanced की परीक्षा आयोजित

By

Published : Sep 28, 2020, 4:51 AM IST

कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस आयोजित की जा रही है. देश भर मे 222 सेंटर पर लगभग डेढ़ लाख स्टुडेंटस एग्जाम देंगे. वहीं कोटा में 9 परीक्षा केंद्रों पर 2412 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है. परीक्षा दो पारीयों मे आयोजित की गई है. सुबह 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है.

यह भी पढ़ें-गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है. परीक्षा केंद्र पर तैनात एक स्टाफ ने बताया की कोरोना के कारण अंदेशा था कि पेपर किस तरह होगा, लेकिन परीक्षा आयोजित होने से बच्चें टेंशन फ्री हो जाएंगे और उनका साल भी बरबाद नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों के खिलाफ जयपुर में होने वाला कांग्रेस का विरोध मार्च निरस्त

उन्होने कहा कि मोदी सरकार का यह अच्छा कदम है कि उन्होने बच्चों का साल खराब नहीं होने दिया. वहीं एक पेरेन्ट का कहना है कि परीक्षा केंद्रों पर कोरोना को देखते हुए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है. कोरोना कब खत्म होगा पता नहीं है. इसलिए नेशनल टेस्टिंग ऐजेन्सी एनटीए और मोदी सरकार ने परीक्षा आयोजित करने का अच्छा निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details