कोटा.देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2022) का परीक्षा परिणाम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) ने सुबह जारी कर दिया है. साथ ही परीक्षा से जुड़े कई आंकड़े भी साझा किए हैं. इन आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सामने आ रहा है कि कुल 160038 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें से 155538 ने परीक्षा दी है.
वहीं 40712 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कर पाएं हैं. जारी किए गए आंकड़ों से साफ है कि आईआईटी जोन मद्रास टॉप 10 स्टूडेंट्स के मामले में 5 विद्यार्थियों के साथ अव्वल रहा है. जबकि टॉप 500 विद्यार्थियों के आंकड़े के मामले में आईआईटी जोन दिल्ली सबसे आगे है. यहां से 133 विद्यार्थी टॉप 500 में शामिल हुए हैं. दिल्ली जोन के अव्वल रहने में कोटा का बड़ा हाथ है. क्योंकि यहां पर पढ़ रहे बड़ी संख्या में विद्यार्थी टॉप 500 रैंक लाते हैं. यह कोटा के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे थे.
पढ़ें. JEE Advanced Result 2022: कोटा में पढ़ने वाले MP के मयंक ने हासिल की AIR 5
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी दिल्ली जोन की सफलता में शिक्षा नगरी कोटा राजस्थान (JEE Advanced Result) के विद्यार्थियों के श्रेष्ठ परिणाम की बड़ी भूमिका है. घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के अनुसार दूसरे स्थान पर 132 विद्यार्थियों के साथ आईआईटी मद्रास जोन है. इस सूची के अनुसार आईआईटी बॉम्बे जोन 126 विद्यार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर है.
छात्रों का ज्यादा रहा सफलता का प्रतिशतः जेईई एडवांस्ड परीक्षा में छात्र हमेशा से ही बाजी मारते आए हैं. इस बार भी 124914 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे. जिनमें 121930 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 34196 में क्वालीफाई हुए हैं. इन छात्रों में सफलता का प्रतिशत 28.04 है. जबकि छात्राओं का सफलता का प्रतिशत 19.38 रहा है. इसमें 35124 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 33608 छात्राएं परीक्षा में बैठी थी. जिनमें से 6516 सफल रही हैं.
कटऑफ को किया आधे से कम, इतिहास की सबसे कम कटऑफ रहीःआईआईटी बॉम्बे प्रशासन को इंफॉर्मेशन ब्रोशर में पहले से तय कटऑफ को सभी श्रेणियों के परीक्षार्थियों के लिए घटाकर आधा करना पड़ा है. यानी कि कटऑफ में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई. कटऑफ में यह कमी विषयवार व एग्रीगेट दोनों के लिए ही गई है. कटऑफ में इस प्रकार की 2020 व 2021 में भी की गई थी.
पढ़ें- JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि काउंसलिंग में विद्यार्थियों को क्वालीफाई करने के लिए आईआईटी जेईई के इतिहास में सबसे कम कटऑफ रखी गई. इस वर्ष काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई कटऑफ ओपन की औसतन कटऑफ 15.28, विषयवार 4.40 प्रतिशत, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस की औसतन 13.89 एवं विषयवार 4 प्रतिशत रही है. जबकि एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी की औसतन 7.78 एवं विषयवार कटऑफ 2.20 रही, यानी इस साल 360 नम्बर का जेईई एडवांस्ड का पेपर हुआ. जिसमें ओपन के औसतन 55 अंक, विषयवार 05 अंक, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस की औसतन 50 अंक व विषयवार 5 अंक, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी की औसतन 28 अंक व विषयवार 3 अंक रहे.