कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT BOMBAY) ने 28 अगस्त को आयोजित की देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी है. विद्यार्थी इन्हें JEE ADVANCED की आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. जिसका सीधा लिंक https://cportal.jeeadv.ac.in/ है.
विद्यार्थियों को अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट डाउनलोड करने के लिए JEE ADVANCED का रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर व सिक्योरिटी कोड डालना होगा. जिसके बाद रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट डाउनलोड हो जाएंगी. विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र आईआईटी मुंबई ने 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे ही जारी कर दिए थे. ऐसे में विद्यार्थी अब इन प्रश्न पत्रों के माध्यम से अपने रिकॉर्डेड रिस्पांस सीट से मिलान कर सकते हैं. हालांकि जेईई एडवांस्ड में पूछे गए प्रश्न पत्र की प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की जाएगी, लेकिन विद्यार्थी प्रारंभिक तौर पर कोचिंग संस्थानों या फैकल्टी की तरफ से तैयार की गई उत्तर कुंजी से मिलान कर सकते हैं. जिससे सही और गलत प्रश्नों का अनुमान लगा सकते हैं.