कोटा. जेईई एडवांस में राजस्थान के जयपुर निवासी अग्रवाल AIR-1 लेकर आए हैं, जो कोटा के कोचिंग संस्थान से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे. मृदुल अग्रवाल को इतिहास में पहली बार जेईई एडवांस परीक्षा में 348 अंक 360 में से आए हैं. यह 96.66 प्रतिशत है.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. तय समय के अनुसार सुबह 10:00 बजे परिणाम जारी कर दिया गया. इसके साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी की गई है. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में राजस्थान के जयपुर निवासी अग्रवाल AIR-1 लेकर आए हैं, जो कि कोटा के कोचिंग संस्थान से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे.
मृदुल अग्रवाल को इतिहास में पहली बार जेईई एडवांस परीक्षा में 348 अंक 360 में से आए हैं. यह 96.66 प्रतिशत है. मृदुल अग्रवाल जेईई मेन परीक्षा में भी राजस्थान के टॉपर रहे हैं. जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त करने वाले मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई-मेन के बाद मार्च में भी 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. मार्च जेईई-मेन में मृदुल ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए.
स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं मृदुल अग्रवाल
मृदुल अग्रवाल के बारे में बताते हैं कि वह अपनी धुन के पक्के हैं और अपनी क्रिएटिविटी के आधार पर ही अपना एक स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं. उनका यह भी कहना है कि वह समय के सदुपयोग करने की कोशिश करते हैं. मूवीज देखना अच्छा लगता है. वे आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं.
पूरी प्लानिंग से करते थे पढ़ाई
मृदुल अग्रवाल का यह भी कहना है कि रोज टार्गेट लेकर ही पढ़ाई करते थे और उस टॉपिक को खत्म करके ही सोते थे. दूसरे दिन की भी तैयारी रहती है कि क्या पढ़ाई करनी है. पूरी प्लानिंग से वे पढ़ाई करते थे. करीब 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करते थे. लॉकडाउन के दौरान घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई की है. इस समय का सदुपयोग भी किया. उन्होंने कहा कि टीचर का लगातार मुझे गाइड मिला.
मृदुल की अब तक की पढ़ाई के बारे में जानकारी
10वीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत
12वीं कक्षा में 98.66 प्रतिशत
जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक-1