राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JEE ADVANCE 2021: फिजिकली हैंडिकैप्ड स्टूडेंट 2 अक्टूबर को चुन सकेंगे अपना स्क्राइब, विद्यार्थी खुद नहीं ला सकेंगे अपना स्क्राइबर - kota latest news

जेईई एडवांस परीक्षा (JEE ADVANCE 2021) में शामिल होने वाले फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के विद्यार्थी शनिवार 2 अक्टूबर को 'स्क्राइब-पैनल' से मिल स्वयं के लिए 'स्क्राइब' चुन सकेंगे. इन विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के नियमानुसार 'स्क्राइब' की सुविधा व 1 घंटे का कंपनसेशन टाइम दिया जाता है.

JEE ADVANCE 2021
जेईई एडवांस परीक्षा

By

Published : Oct 1, 2021, 10:34 PM IST

कोटा.इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) 3 अक्टूबर को जेईई एडवांस परीक्षा आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के विद्यार्थी शनिवार 2 अक्टूबर को 'स्क्राइब-पैनल' (scribe-panel) से मिल स्वयं के लिए 'स्क्राइब' चुन सकेंगे. इन विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के नियमानुसार 'स्क्राइब' की सुविधा और 1 घंटे का कंपनसेशन टाइम दिया जाता है.


कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 'स्क्राइब' की सुविधा प्राप्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी-विद्यार्थी (PWD-Students) को प्रवेश परीक्षा के आयोजन से एक दिन पहले आईआईटी रिप्रेजेंटेटिव (आईआर), टेस्ट सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर (IIT Representative Test Center Administrator) ओर एग्जाम इनविजीलेटर की उपस्थिति में 'स्क्राइब-पैनल' से मिलकर स्वयं के लिए 'स्क्राइब' का चयन करना होता है. नियमानुसार स्क्राइब पैनल में गणित विषय के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी सम्मिलित किए जाते हैं.

पढ़ें.निलंबित डीएसपी हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल बर्खास्त, राज्यपाल की मंजूरी के बाद डीओपी ने जारी किए आदेश

जेईई-एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 'स्क्राइब' संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार गई गाइड-लाइन के तहत विद्यार्थी 'स्क्राइब-पैनल' से बाहर के स्वयं के 'स्क्राइब' की व्यवस्था नहीं कर सकते है. देव शर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के विद्यार्थी 'स्क्राइब' की सुविधा का उपयोग करें या नहीं करें उन्हें 1 घंटे का कंपनसेटरी समय अवश्य प्राप्त होगा. पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए पेपर 1 का समय सुबह 9 बजे से 1 बजे व दोपहर 2:30 से 6:30 बजे तक का होगा.

आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (Architecture Aptitude Test) में सम्मिलित होने के लिए जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई होना अनिवार्य है. देव शर्मा ने बताया कि 18 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट ( (एएटी) में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड 2021 की प्रवेश परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा.

जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेशंस (Frequently Asked Questions) के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 को क्वालीफाई नहीं कर सकने वाले विद्यार्थी आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट (एएटी) में सम्मिलित होने के पात्र नहीं होंगे. विद्यार्थी इस गलतफहमी में नहीं रहे कि वें जेईई मेन्स 2021 के आधार पर आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट एएटी में भाग ले पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details