राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान - Jeans wet due to rain

कोटा में अचानक मौसम के मिजाज में परिवर्तन नजर आया. शहर में कई जगह बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. अचानक हुई इस बारिश से शहरवासी भी हैरान रह गए. भामाशाह मंडी में खुले में पड़ी किसानों की उपज के जीन्स इस बारिश में पानी-पानी हो गए.

कोटा न्यूज, रेन इन कोटा, rain in kota, kota news

By

Published : Nov 2, 2019, 7:01 PM IST

कोटा. शहर में अचानक दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली. अचानक बादल छाने के साथ ही कुछ देर में बूंदाबांदी शुरू हुई और यह तेज बारिश में बदल गई. अचानक आई बारिश से शहरवासी हैरान रह गए. वहीं भामाशाह मंडी में किसानों और व्यापारियों की खुले में रखी जीन्स भीगने से लाखों का नुकसान हो गया.

कोटा में अचानक बारिश से भीगी जीन्स

शहर में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था अचानक दोपहर बाद मौसम ने पलटवार लिया और बादल छाने से बूंदा-बंदी शुरू हुई. कुछ देर में ही तेज बरसात में परिवर्तन हो गई. जिससे शहरवासी भी हैरान नजर आए. वहीं भामाशाह मंडी में खुले में पड़ा किसानों का अनाज भीग गया. किसान अनाज को बचाने के लिए उसको ढ़कने का प्रयास करते रहे.

पढ़ें- खबर का असरः सांगोद नगर पालिका प्रशासन ने करवाई स्टेडियम की सफाई

करीब घंटेभर हुई बारिश ने किसानों के अनाज को खराब कर दिया. इससे किसानों और व्यापारियों को लाखों का नुकसान होने का अंदेशा है. मध्य प्रदेश से आए किसानों का कहना है कि अच्छे भाव के चक्कर में अनाज कोटा लेकर आये थे, लेकिन आज भाव कम रहने से नहीं बेच पाए और ऊपर से बारिश की मार हो गई. कल रविवार होने से मंडी बंद रहेगी और सोमवार को ही इसको बेचेंगे. उन्होंने बताया कि जितना अनाज खराब होगा वह निकाल कर बेच देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details