कोटा. शहर में अचानक दोपहर के बाद मौसम ने करवट बदली. अचानक बादल छाने के साथ ही कुछ देर में बूंदाबांदी शुरू हुई और यह तेज बारिश में बदल गई. अचानक आई बारिश से शहरवासी हैरान रह गए. वहीं भामाशाह मंडी में किसानों और व्यापारियों की खुले में रखी जीन्स भीगने से लाखों का नुकसान हो गया.
शहर में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था अचानक दोपहर बाद मौसम ने पलटवार लिया और बादल छाने से बूंदा-बंदी शुरू हुई. कुछ देर में ही तेज बरसात में परिवर्तन हो गई. जिससे शहरवासी भी हैरान नजर आए. वहीं भामाशाह मंडी में खुले में पड़ा किसानों का अनाज भीग गया. किसान अनाज को बचाने के लिए उसको ढ़कने का प्रयास करते रहे.