राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला प्रशासन ने मध्यस्था कर तुड़वाई जेडीबी आर्ट्स गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं की भूख हड़ताल - news of Kota

कोटा के जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज की छात्राएं छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को करवाने के लिए बीते तीन दिन से भूख हड़ताल पर थी. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं की वार्ता करवाई. जिसके बाद कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य कल्पना बोहरा, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने छात्राओं को जूस पिलाया और उनके अनशन को समाप्त करवाया है.

कोटा छात्रसंघ शपथ ग्रहण,  Kota district administration
आर्ट्स गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं की भूख हड़ताल तुड़वाई

By

Published : Dec 5, 2019, 10:13 PM IST

कोटा.जिले के जेडीबी गर्ल्स आर्ट्स कॉलेज की छात्राएं बीते 3 दिनों से छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करवाने को लेकर भूख हड़ताल पर थी. जो गुरुवार को जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं की वार्ता करवाई जो सफल रही है. जिसके बाद कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य कल्पना बोहरा, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने छात्राओं को जूस पिलाया और उनके अनशन को समाप्त करवाया है. साथ ही जो छात्राएं अस्पताल में भर्ती थी, उनसे भी कॉलेज प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर मुलाकात की है.

आर्ट्स गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं की भूख हड़ताल तुड़वाई

कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य कल्पना बोहरा का कहना है कि छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जो विवाद था. वह बच्चों और हमारी सहमति से सुलझ गया है. हम एडीएम सिटी के पास गए थे. जहां पर बच्चों ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी और विशिष्ट अतिथि के तौर पर आईपीएस डॉ. अमृता दुहन को बुलाने की बात कही है. जिस पर हम ने सहमति दे दी है.

छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन हमारे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों को कार्यक्रम में अनुमति नहीं दे रहा था. अब कॉलेज प्रबंधन ने यह अनुमति दे दी है और हमारा विवाद सुलझ गया है. इसीलिए हमने अपना अनशन तोड़ दिया है. अब इसी महीने 11 से 13 दिसंबर के बीच में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

पढ़ेंः कोटा : तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 90 लाख की अफीम समेत तीन अंतरराज्यीय तस्कर अरेस्ट

आपको बता दें कि जेडीबी आर्ट्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरा पैनल जीतकर आया था और यह छात्रसंघ पदाधिकारी अपने मनमाफिक अतिथियों को बुलाकर शपथ ग्रहण करवाना चाहते थे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन राज्य सरकार का आदेश बताते हुए सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मंत्री या विधायक को कॉलेज में अतिथि के रूप में बुलाना चाह रहे थे.

कॉलेज में बीते 3 दिनों से चल रही छात्राओं की भूख हड़ताल में बैठी हुई. दो छात्रसंघ पदाधिकारी उपाध्यक्ष आकांक्षा सेन और संयुक्त सचिव गुंजन पारेता की तबियत बिगड़ गई थी. ऐसे में उन्हें महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details