कोटा.जालोर में निजी स्कूल संचालक की पिटाई से जान गंवाने वाले दलित बच्चे (Jalore Dalit Student Death Case) इंद्र कुमार को लेकर सियासत खूब हो रही है. दिल को दहला देने वाली इस घटना को लेकर लोग सड़कों पर हैं और नेतागण पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं. अपने अंदाज में सब आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. बूंदी के केशोरायपाटन से दलित विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने भी अपने जज्बात जाहिर किए हैं. उन्होंने सीएम को खत लिखा है. इस खत में घटना पर दुख जताने के साथ ही मुआवजे की भी डिमांड की गई है.
मासूम बच्चे की मौत पर दलित विधायक और नेता एकजुट होकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं. जिनमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों के नेता शामिल हैं. कांग्रेस के बारां जिले की अटरू बारां विधानसभा सीट से दलित विधायक पानाचंद मेघवाल ने इस मामले में इस्तीफा देने के संबंध में पत्र विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा तो चंद्रकांता मेघवाल ने भी अपनी बात खत के जरिए पहुंचाने की कोशिश की है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड की तर्ज पर मुआवजे की डिमांड की है.