राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में जैन समाज ने किया थाने का घेराव, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - कोटा में जैन समाज का प्रदर्शन

कोटा के स्टेशन इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार देर रात जैन समाज के लोगों ने भीमगंजमंडी थाने का घेराव किया. पुलिस के आलाधिकारियों ने समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत करवाया.

jain society protest,  kota news
कोटा में जैन समाज ने किया थाने का घेराव

By

Published : Mar 22, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 1:06 AM IST

कोटा.कोटा के स्टेशन इलाके में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार देर रात जैन समाज के लोगों ने भीमगंजमंडी थाने का घेराव किया. पुलिस के आलाधिकारियों ने समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत करवाया.

पढ़ें:अजय माकन पहुंचे जयपुर, कहा- सरकार का काम बहुत अच्छा, तीनों सीटें जीतेंगी कांग्रेस

जैन समाज के महामंत्री राकेश जैन ने बताया कि कुछ लोग अपनी संपत्ति बता कर जबरन जैन धर्मशाला पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं. यह लोग आए दिन धर्मशाला में ताला लगा देते हैं. इससे समाज बंधुओं को भारी परेशानी होती है. समाज बंधुओं की शिकायत पर भीमगंजमंडी पुलिस ने रविवार को आरोपियों को पाबंद किया. लेकिन शाम को आरोपी शराब पीकर धर्मशाला पहुंच गया. यहां चौकीदार को बाहर निकाल धर्मशाला को ताला लगा दिया. साथ ही गाली-गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी भी दी.

थाने के बाहर जैन समाज का प्रदर्शन

इस पर आक्रोशित समाज बंधु बड़ी संख्या में एकत्रित होकर देर रात भीमगंजमंडी थाने पहुंच गए. यहां पर समाज बंधुओं ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकर हंगामा शुरू कर दिया. लगातार शिकायत के बाद भी ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए समाज बंधुओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी भगत सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने समाज के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत करवाया. समाज के लोगों ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वो आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.

घर पर दबिश देने गई पुलिस का जवान हुआ घायल

एएसआई सुगम कुमार ने बताया कि जैन समाज ने सुबोध जैन काे पकड़ने का दबाव बनाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस के अधिकारी उसकाे गिरफ्तार करने के लिए गई तो उसके घर पर ताला लगा मिला, लेकिन उसके घर के अंदर से गाली-गलाैच करने की आवाज आ रही थीत. ऐसे में समाज के लाेग उसकाे पकड़ने की मांग पर अड़ गए.

इसके बाद पुलिस ने छत से हाेकर नीचे जाने की साेची और अपने एक कांस्टेबल मनीष धाकड़ काे छत पर चढ़ने को भेजा. जैसे ही वह दूसरे की छत से ऊपर जाने की काेशिश करने लगा ताे दाेनाें छताें के बीच में गेप हाेने के कारण वह सीधा नीचे गिर गया. जिससे उसके दाेनाें पांव फैक्चर हो गए. जिसकाे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साेमवार काे उसके परिजनाें ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 1:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details