कोटा.कोरोना संक्रमित की मौत के बाद एंबुलेंस चालक के अधिक रुपए मांगने पर झालावाड़ निवासी को शव को कार की सीट पर बांध कर ले जाना पड़ा था. इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी गंभीरता दिखाई और उन्होंने पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद अब पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
परिवहन विभाग, नगर निगम व जिला कलेक्टर कार्यालय तक हड़कंप मचा हुआ है. मामले में अब उस एंबुलेंस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है, जिसने कोटा से झालवाड़ शव ले जाने के 35 हजार रुपए मांगे थे. इस पर बात करते हुए जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि परिवहन विभाग से जांच करवा रहे हैं. इसके अलावा हमने कुछ एंबुलेंस चालक जो कि ज्यादा रुपए की मांग करते हैं, उनके चालान भी बनाए हैं. साथ ही एक एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले भी किया है.
पढ़ें :एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार, मजबूर परिजन कार की सीट पर शव बांधकर ले गए
बता दें कि झालावाड़ निवासी 35 वर्षीय सीमा की मौत मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में हो गई थी. जिसके शव को पहले तो अस्पताल से बाहर लाने के लिए वार्ड ब्वॉय ने 1 हजार रुपए मांगे थे. जिसके बाद एंबुलेंस चालक ने शव को कोटा से झालावाड़ ले जाने के लिए 35 हजार रुपए की मांग की. जिस पर सीमा के पिता को मजबूरी में सीमा के शव को कार की आगे की सीट पर बांध कर झालावाड़ ले जाना पड़ा. वहीं, एक दूसरे मामले में भी परिजन शव को कार से ले जाते दिखाई दिए. तस्वीरें सामने आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया.