राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा विश्वविद्यालय में इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी-बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन, कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे भाग

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन कबड्डी (पुरुष) और बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन कोटा में होने जा रहा है. इस आयोजन में दोनों खेलों में मिलाकर कुल 2000 खिलाड़ी और कोच हिस्सा लेंगे. जिसके लिए कोटा विश्वविद्यालय ने भी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है.

Inter University Kabaddi and Badminton Competition will be held in Kota University, kota news, कोटा न्यूज

By

Published : Nov 16, 2019, 7:48 PM IST

कोटा.कोटा यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन कबड्डी (पुरुष) और बैडमिंटन (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है.

कोटा विश्वविद्यालय में होगी इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी और बैडमिंटन प्रतियोगिता

बता दें कि कोटा विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड चेयरमैन डॉ. जेके जैमन कोटा विश्वविद्यालय में नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में यह खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जो हाड़ौती में पहली बार इस तरह की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसे लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी बेहद रोमांचित और उत्सुक हैं. उनका मानना है कि अगर यह आयोजन सफल रहा, तो कोटा को पूरे देश में खेल के मामलों में पहचान देगा. आगे चलकर प्रो कबड्डी मैच के लिए भी कोटा में एक नई पहचान के रूप में उभर कर आ सकता है.

पढ़ेंः जोधपुरः तीन दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन, बच्चों ने दिखाए अपने हुनर

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. विजय सिंह ने बताया कि कबड्डी पुरुष में कुल 88 टीमें भाग लेगी, यह प्रतियोगिता 18 से 22 नवंबर तक आयोजित होगी. जिसमें 1200 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे. वहीं बैडमिंटन महिला की प्रतियोगिता 25 से 29 नवंबर तक आयोजित होगी. जिसमें 87 विश्वविद्यालय के 450 खिलाड़ी भाग लेंगे. ये टीमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों की होगी.

पढ़ेंःनागौर : 32वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगता का समापन, विजेताओं को मिले मैडल

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. घनश्याम शर्मा ने बताया हाड़ौती के लिए बड़ा विषय है कि इसमें कबड्डी और बैडमिंटन खेल आयोजित किया जा रहा है. इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है. जो इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं साथ ही यह सभी मैच फ्लैशलाइट और इनडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के बीच आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 18 नवंबर को आयोजित होगा. जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और खेल परिषदों से जुड़े अधिकारी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details