कोटा.दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े और मुंबई के बड़े ड्रग पेडलर दानिश अशरफ मर्चेंट उर्फ चिकना उर्फ फंटम को कोटा पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इनपुट पर गिरफ्तार कर लिया. खुफिया एजेंसियां दानिश से पूछताछ में जुट गयी हैं. आईबी की टीम भी पूछताछ के लिए अनंतपुरा थाने पहुंची. इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने दानिश से पूछताछ की. मुंबई से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कोटा पहुंच कर आरोपी से पूछताछ करेगी और मुंबई में हाल ही में दर्ज हुए एनसीबी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके ले जायेगी.
पढ़ें:Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम
फरारी काटने के लिए आया था कोटा
कोटा पुलिस का कहना है कि 7 दिन पहले दानिश चिकना के गैंग के सदस्य को नशीली दवा के साथ मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से यह पूरे राजस्थान में फरारी काट रहा था. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग लोगों के साथ घूम रहा था. इसके पहले व अन्य शहरों में भी गया था. साथ ही पुलिस का कहना है कि वह दोपहर में जब नाकेबंदी नहीं थी, तब वह कोटा शहर में प्रवेश कर गया और जब वापस निकल रहा था, तब सख्त नाकेबंदी थी. इसके चलते जब जांच की गई तो उसकी गाड़ी पकड़ में आ गयी.