राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी - कोटा में दानिश चिकना गिरफ्तार

कोटा पुलिस ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन जुड़ते ही पुलिस सतर्क हो गयी है और खुफिया एजेसियां अलग-अलग एंगल से मामले की जांच में जुट गयी हैं. आईबी की टीम भी दानिश से पूछताछ के लिए कोटा पहुंच गयी है.

danish chikna,  danish chikna arrest in kota
दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी

By

Published : Apr 2, 2021, 8:44 PM IST

कोटा.दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े और मुंबई के बड़े ड्रग पेडलर दानिश अशरफ मर्चेंट उर्फ चिकना उर्फ फंटम को कोटा पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इनपुट पर गिरफ्तार कर लिया. खुफिया एजेंसियां दानिश से पूछताछ में जुट गयी हैं. आईबी की टीम भी पूछताछ के लिए अनंतपुरा थाने पहुंची. इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने दानिश से पूछताछ की. मुंबई से भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम कोटा पहुंच कर आरोपी से पूछताछ करेगी और मुंबई में हाल ही में दर्ज हुए एनसीबी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके ले जायेगी.

पढ़ें:Big News : कोटा में पकड़ा गया दाऊद गैंग का गुर्गा दानिश चिकना उर्फ चिकना फंटम

फरारी काटने के लिए आया था कोटा

कोटा पुलिस का कहना है कि 7 दिन पहले दानिश चिकना के गैंग के सदस्य को नशीली दवा के साथ मुंबई में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से यह पूरे राजस्थान में फरारी काट रहा था. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग लोगों के साथ घूम रहा था. इसके पहले व अन्य शहरों में भी गया था. साथ ही पुलिस का कहना है कि वह दोपहर में जब नाकेबंदी नहीं थी, तब वह कोटा शहर में प्रवेश कर गया और जब वापस निकल रहा था, तब सख्त नाकेबंदी थी. इसके चलते जब जांच की गई तो उसकी गाड़ी पकड़ में आ गयी.

कोटा में दाऊद का गुर्गा गिरफ्तार

कोटा के व्यक्ति की तलाश जारी

दानिश कोटा के एक व्यक्ति के साथ था जो कि स्टेशन इलाके का है. पुलिस ने उसका नाम जाहिर नहीं किया है, लेकिन यह बताया है कि वह व्यक्ति नाकेबंदी पर जब दानिश को रोका गया तो साथ में था. लेकिन मौका देखकर वह भाग गया. दानिश कुछ समझता उसके पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जब पूरी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 163 ग्राम के करीब चरस मिली. साथ ही 35 हजार रुपये भी बरामद हुए. पुलिस दानिश के कोटा वाले साथी की तलाश कर रही है.

डॉग स्क्वायड से करवाई गई गाड़ी की जांच

दाऊद इब्राहिम का नाम जुड़ जाने से मामले में कोटा शहर पुलिस भी काफी सतर्कता बरत रही है. पुलिस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है. साथ ही पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं. जिस गाड़ी में मुंबई का ड्रग पेडलर दानिश अशरफ मर्चेंट पकड़ा गया. उस गाड़ी की जांच भी डॉग स्क्वायड से करवाई गई है. पुलिस को शक था कि कहीं गाड़ी के अंदर और बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थ के खेप तो नहीं छुपाई हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details