कोटा. ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिस में ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स को दिए गए फॉर्मेट में संबंधित सर्टिफिकेट तैयार रखने की हिदायत दी गई है.
ओबीसी एनसीएल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद का होना अनिवार्य है. विद्यार्थियों को यह सर्टिफिकेट जोसा 2021 के तहत सीट अलॉटमेंट के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड करना होगा. जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउंड का सीट अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को किया जाना है. वहीं सीट अलॉटमेंट के बाद 27 अक्टूबर से ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग की इस प्रक्रिया में विद्यार्थियों को इस वैलिड सर्टिफिकेट्स अपलोड करने होंगे.
पढ़ें.स्कूल की छात्रा ने स्पीच में कहा-5 कमरों की आवश्यकता है...विधायक मेवाराम जैन ने अपने भाषण में कर दी हाथों-हाथ घोषणा
चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में फेरबदल 25 अक्टूबर तक
जोसा 2021 काउंसलिंग के दौरान 22 अक्टूबर को मॉक सीट अलॉटमेंट-1 का परिणाम जारी होगा. यह मॉक सीट अलॉटमेंट-1 केवल इंडिकेटिव है, यानि विद्यार्थी को प्राप्त हो सकने वाली इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर सीट की संभावना को बताना है. देव शर्मा ने बताया कि 'जोसा' से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सीट अलॉटमेंट के दो मॉक राउंड आयोजित किए जाते हैं. जिनमें राउंड में इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर सीट अलॉट नहीं होने पर विद्यार्थी निराश नहीं हो, वे एक्सपर्ट की राय लेकर चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में आवश्यक परिवर्तन करें. जिसके बाद 24 अक्टूबर को मॉक सीट अलॉटमेंट-2 का इंतजार करें.
मॉक सीट अलॉटमेंट-2 के आधार पर यदि जरूरत हो तो फिर से चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में परिवर्तन करें. चॉइस फिलिंग के प्रायरिटी ऑर्डर में बदलाव के बाद लॉकिंग करने के लिए विद्यार्थियों के पास 25 अक्टूबर तक का समय है.