राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में बनेगा भारत का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट, जयपुर से पहुंची टीम ने किया चंबल का निरीक्षण - कोटा न्यूज

कोटा में भारत का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट बनाने की योजना पर कार्य जारी है. इसी के तहत जयपुर से कंसलटेंट अनूप बरतरिया और एमएनआईटी की टीम शनिवार चंबल के किनारे का निरीक्षण करने पहुंची. बता दें कि यह रिवर फ्रंट फ्लड कंट्रोल का काम भी करेगा.

कोटा न्यूज, KOTA NEWS

By

Published : Nov 2, 2019, 4:38 PM IST

कोटा.शहर में नगर विकास न्यास की तरफ से भारत का यह पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी चल रही है. बता दें कि शहर में टूरिस्ट पॉइंट का विकास करने के लिए नगर विकास न्यास की चंबल पर रिवरफ्रंट बनाने की योजना है. इसी को लेकर शनिवार को जयपुर से कंसलटेंट अनूप बरतरिया और एमएनआईटी की टीम कोटा पहुंची है.

देश का पहला हेरिटेज रिवरफ्रंट होगा चंबल पर

यहां पर उन्होंने पहले नयापुरा स्थित चंबल की छोटी पुलिया से नदी का जायजा लिया. इसके बाद यह टीम ने कुन्हाड़ी एरिया में चंबल के किनारे जाकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही बैराज के समानांतर पुल से भी टीम ने चंबल नदी का जायजा लिया है.

भारत का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट

जानकारी के अनुसार टीम अपने साथ डिजाइन किए गए नक्शे लेकर आई थी, जिसके आधार पर ही उन्होंने और रिवर फ्रंट में बनने वाले गार्डन, एम्यूजमेंट पार्क, बोटिंग पॉइंट, शॉपिंग पैलेस, चौपाटी और पार्किंग की क्या लोकेशन होगी ये तय किया गया है.

पढ़ें - प्रदेश के मरीजों के लिए खुशखबरीः 108 एंबुलेंस की हड़ताल समाप्त

कंसलटेंट अनूप बरतरिया का कहना है कि यह रिवरफ्रंट के लिए यह तकनीकी निरीक्षण है. हम एक-एक चीज को बारीकी से देख रहे हैं. रिवर फ्रंट किस तरह से फ्लड कंट्रोल का भी काम करें आदि का जायजा लिया जा रहा है. रिवरफ्रंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेवलप किया जाएगा और भारत का यह पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट होगा.

ट्रैफिक हर्डल कम करने के साथ होगा शहर का विकास

वहीं यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत जो भी शहर के विकास के प्रोजेक्ट लिए गए हैं, उनका निरीक्षण कंसलटेंट की तरफ से किया जा रहा है. ताकि प्रोजेक्ट में किसी भी तरह की कोई तकनीकी खामी नहीं रह जाए.

पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश

इसमें एरोड्रम, अंटाघर और गोबरिया बावड़ी चौराहे पर भी मौका देखा है. जहां पर ट्रैफिक हर्डल को दूर करने के लिए अंडरपास बनने हैं. साथ ही सिटी मॉल और इंदिरा गांधी चौराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर का भी निरीक्षण टीम ने किया है.

वहीं नयापुरा स्थित विवेकानंद सर्किल को लंदन का पिकडेली की तर्ज पर विकसित करने के लिए संभावनाएं तलाशी है. इस दौरान यूआईटी के मुख्य अभियंता अशोक चौधरी, एमएनआईटी जयपुर के प्रोफेसर बीएल स्वामी, सुधीर चौधरी व महेंद्र चौधरी सहित कई आर्किटेक्ट की टीम साथ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details