कोटा.भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) की राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय बैठक बुधवार को कोटा में संपन्न हुई है. इसके बाद भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएन बेस्वेगौड़ा (National President IN Besve Gowda) और राष्ट्रीय मंत्री मोहिनी मोहन (National Minister Mohini Mohan) ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही निशाने पर नए कृषि कानूनों को लेकर लिया. उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से किसानों का फायदा जरूर होगा, लेकिन इस पर राजनीति हो रही है. इन कृषि कानूनों में सुधार की जरूरत है. हालांकि सरकार और विपक्ष की राजनीति से किसान का भला नहीं होने वाला है. उनका कहना है कि हम भी इन मुद्दों को उठाएंगे. कृषि कानूनों में सुधार भी करवाएंगे.
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों में यह कमी है कि जो व्यक्ति किसानों की उपज की खरीद करेगा, वह व्यक्ति कौन है. फर्जी व्यक्ति तो नहीं है. इसलिए सभी खरीदारों का एक रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर होना चाहिए. ताकि जो किसान वहां पर देख सके. इसके अलावा जो व्यक्ति या कंपनी किसानों से माल खरीद लेगी, अगर वह भाग जाती है और पैसा नहीं देती है, तो किसानों का क्या होगा. इसके लिए सरकार को बैंक गारंटी व्यापारी की रखनी चाहिए या फिर सरकार ही उसकी गारंटी ले. साथ ही किसी भी मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम के पास भेजा जा रहा है. इसकी जगह किसान न्यायालय खोले जाएं, ताकि किसानों की समस्याओं का तुरंत निवारण हो.
यह भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला ने कृषि कानून को बताया काला कानून, गांधी चौक पर दिया धरना
एमएसपी के लिए भी कानून लाए सरकार