कोटा.जिले में मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर कोटा संभाग आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आगामी दिनों में ग्राम से संग्राम आंदोलन करने की बात कहते हुए गांव को बंद करने को कहा है.
कोटा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष गिर्राज चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की विभिन्न मांगें मनवाने के लिए करीब ढाई सौ से ज्यादा ज्ञापन गांव से लेकर राज्य स्तर तक दिए जा चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने किसानों की एक भी मांगों को अब तक नहीं माना है और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ प्रदेश भर में आंदोलित है.
पढ़ेंःराजस्थान : अजय माकन कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक, तैयार किया जा रहा कार्यक्रम
साथ ही बताया कि मंगलवार को अंतिम बार भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया तो आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ ग्राम में संग्राम आंदोलन करते हुए गांव को बंद करेगा. साथ ही दूध, सब्जियां, अनाज की सप्लाई बंद करेगा और सरकार को मांगे मनवाने के लिए बाध्य करेगा.