राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारतीय किसान संघ ने अर्धनग्न होकर दिया धरना, गांव बंद करने की चेतावनी - अर्धनग्न होकर दिया धरना

कोटा में भारतीय किसान संघ ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर अर्धनग्न होकर धरना दिया. इस दौरान अपने विभिन्न मांगों को राज्य सरकार से मनवाने के लिए गांव को बंद करने की भी सरकार को चेतावनी दी गई.

kota news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  protest in kota,  भारतीय किसान संघ कोटा,  अर्धनग्न होकर दिया धरना,  कोटा में अर्धनग्न धरना
अर्धनग्न होकर दिया धरना

By

Published : Aug 25, 2020, 9:17 PM IST

कोटा.जिले में मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ अर्धनग्न होकर कोटा संभाग आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए आगामी दिनों में ग्राम से संग्राम आंदोलन करने की बात कहते हुए गांव को बंद करने को कहा है.

भारतीय किसान संघ ने अर्धनग्न होकर दिया धरना

कोटा भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष गिर्राज चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की विभिन्न मांगें मनवाने के लिए करीब ढाई सौ से ज्यादा ज्ञापन गांव से लेकर राज्य स्तर तक दिए जा चुके हैं. लेकिन राज्य सरकार ने किसानों की एक भी मांगों को अब तक नहीं माना है और किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ प्रदेश भर में आंदोलित है.

पढ़ेंःराजस्थान : अजय माकन कार्यकर्ताओं से लेंगे फीडबैक, तैयार किया जा रहा कार्यक्रम

साथ ही बताया कि मंगलवार को अंतिम बार भारतीय किसान संघ धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी अगर सरकार ने किसानों की समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया तो आगामी दिनों में भारतीय किसान संघ ग्राम में संग्राम आंदोलन करते हुए गांव को बंद करेगा. साथ ही दूध, सब्जियां, अनाज की सप्लाई बंद करेगा और सरकार को मांगे मनवाने के लिए बाध्य करेगा.

किसानों की विभिन्न समस्याओं को मनवाने के लिए संभागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम धरना प्रदर्शन करने के बाद संघ के ओर से ज्ञापन दिया गया है. संघ की ओर से चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की बेवजह वीसीआर बनना बंद करें और जो बिजली के बिलों में सरचार्ज के नाम पर किसानों से वसूली की जा रही है उसे भी तत्काल बंद किया जाए.

पढ़ेंःप्रदेश में 1 सितंबर से लागू होगी नई पर्यटन नीति, मुख्यमंत्री को भेजा गया ड्राफ्ट

सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा भारतीय किसान संघ-

भारतीय किसान संघ के सहकारिता प्रमुख शिवपुरी ने कहा कि राज्य सरकार अवधि पार ऋणी किसानों का ऋण माफ करें और नई फसल उत्पादन के लिए सरकार नया ऋण सहकारिता के तहत किसानों को उपलब्ध करवाएं.

शिव पुरी ने कहा कि सरकार किसानों की विभिन्न समस्याओं जिन्हें भारतीय किसान संघ उठाता आया है उनका तत्काल समाधान करें. अन्यथा भारतीय किसान संघ गांव को बंद करने का उग्र आंदोलन पूरे प्रदेश में करेगा. जिसकी तारीख बुधवार को संघ की बैठक बुलाकर तय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details