राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के तहत प्रदेश के 17 जिलों की सेना भर्ती 1 नवंबर से कोटा में, दिशा-निर्देश जारी - अग्निपथ के तहत भर्ती रैली

प्रदेश के अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर के युवाओं के लिए सेना भर्ती रैली 1 से 16 नवंबर तक कोटा में आयोजित की (Army bharti rally in Kota) जाएगी. अग्निपथ स्‍कीम के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Indian Army Agneepath Recruitment in Kota from 1 November for 17districts of Rajasthan
अग्निपथ योजना के तहत प्रदेश के 17 जिलों की सेना भर्ती 1 नवंबर से कोटा में

By

Published : Sep 29, 2022, 7:00 PM IST

कोटा.भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ के तहत भर्ती रैली 1 से 16 नवंबर को कोटा में आयोजित की (Agneepath Recruitment in Kota from 1 November) जाएगी. इस रैली में भाग लेने प्रदेश के 17 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 16 दिन तक आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें अजमेर, बारां, बून्दी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे.

बढ़ी हुई दाढ़ी पर नहीं मिलेगी अनुमति:सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल जेके जोसेफ ने बताया कि प्रवेश के दौरान ही सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवार की मूल 8वीं व 10वीं की मार्कशीट, मूल निवास, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण-पत्र और ऐफिडेविट की जांच की जाएगी. यदि इनमें से काई भी दस्तावेज उम्मीदवार के पास नहीं पाया जाता है, तो रैली मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल प्रति साथ में लेकर आना होगा. भर्ती के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी. बाल कटे व शेविंग की हुई होनी चाहिए. शरीर की साफ-सफाई भी आवश्यक होगी.

पढ़ें:Agnipath Army recruitment rally: बीकानेर में रैली का आगाज, 23 दिनों तक चलेगी भर्ती

20 अक्टूबर के बाद जारी होंगे प्रवेश पत्र:अग्निवीर रैली के लिए प्रवेश पत्र 20 अक्टूबर के बाद जारी किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार ने अग्निवीर रैली के लिए आवेदन में गलत विवरण भरा है और उसका मूल विवरण उसके मूल दस्तावेजों से अलग है, तो वह उम्मीदवार आवेदन में आवश्यक बदलाव के लिए मूल दस्तावेजों के साथ 15 अक्टूबर से पहले सेना भर्ती कार्यालय में आ सकते हैं. एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से न मोडें. जिस दिन सेना भर्ती में उनका नंबर है, वह रैली के तारीख से 1 दिन पहले रात 10 बजे तक रिपोर्ट करें.

पढ़ें:Army Agniveer Bharti Rally 2022 : राजस्थान में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका

ड्रोन और सीसीटीवी से अभ्यर्थियों पर निगरानी:निदेशक कर्नल जेके जोसेफ ने बताया कि अभ्यर्थी कानून व्यवस्था बनाए रखें. पुलिस पूरे इलाके को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में रखेगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ एफआईआर की जाएगी. जिसके बाद वह किसी भी तरह की सरकारी नौकरियों से भविष्य में वंचित हो जाएगा. वापसी यात्रा के लिए बसें रैली स्थल पर उपलब्ध कराई जाएंगी. अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षण में विफल हो जाते हैं, तो तुरंत बसों से वापस लौट सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details