कोटा.भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ के तहत भर्ती रैली 1 से 16 नवंबर को कोटा में आयोजित की (Agneepath Recruitment in Kota from 1 November) जाएगी. इस रैली में भाग लेने प्रदेश के 17 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में 16 दिन तक आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें अजमेर, बारां, बून्दी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे.
बढ़ी हुई दाढ़ी पर नहीं मिलेगी अनुमति:सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल जेके जोसेफ ने बताया कि प्रवेश के दौरान ही सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवार की मूल 8वीं व 10वीं की मार्कशीट, मूल निवास, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण-पत्र और ऐफिडेविट की जांच की जाएगी. यदि इनमें से काई भी दस्तावेज उम्मीदवार के पास नहीं पाया जाता है, तो रैली मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल प्रति साथ में लेकर आना होगा. भर्ती के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी. बाल कटे व शेविंग की हुई होनी चाहिए. शरीर की साफ-सफाई भी आवश्यक होगी.
पढ़ें:Agnipath Army recruitment rally: बीकानेर में रैली का आगाज, 23 दिनों तक चलेगी भर्ती