कोटा.नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के कांग्रेस के पार्षद एक साथ बस में नजर आए. महापौर के चुनाव में मंगलवार को जो 36 कांग्रेस के पार्षदों में तीन निर्दलीय आए थे. बुधवार को उनमें एक निर्दलीय पार्षद और जुड़ गया जो कि लेखराज योगी हैं.
निर्दलीय लेखराज योगी अब नजर आए कांग्रेस के पाले में साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी पुलिस को करना पड़ा था. सभी पार्षदों की बस को नगर निगम के मुख्य दरवाजे तक लाया गया. जहां से एक-एक कर उन्हें उतारा गया और गिनती करते हुए अंदर भेज दिया गया.
पढ़ेंःकोटा : जांच करने पहुंचे गृह सचिव ने कहा- भीड़ में पथराव होने के चलते हुआ था लाठीचार्ज
इसके साथ ही कोटा उत्तर के कांग्रेसी पार्षद भी एक ही बस में सवार होकर महापौर मंजू मेहरा के साथ मतदान करने पहुंचे हैं और यहां से उप महापौर पद पर भाजपा के ज्ञानेंद्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस के फरीदुद्दीन उर्फ सोनू कुरैशी से है. कांग्रेस के कोटा दक्षिण के मेयर चुने गए राजीव अग्रवाल का कहना है कि उनके पास आज 40 आदमी है और वह अपना उप महापौर कल की तरह बना लेंगे. डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी पवन मीणा का कहना है कि उनके पास पूरा समर्थन पार्षदों का है और वह विजयी जरूर रहेंगे.
पढ़ेंःकोटा में गृह सचिव ने घायल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से लिए बयान, पुलिस लाठीचार्ज में हुए थे जख्मी
सबसे चौंकाने वाली बात लेखराज योगी निर्दलीय की रही, जो कि मंगलवार को पूरे मतदान में बीजेपी के साथ थे. बाड़ेबंदी में भी उनके साथ थे, लेकिन वह बुधवार को कांग्रेस की बस में सवार होकर आए हैं. इसका मतलब साफ है कि कल की क्रॉस वोटिंग में उन्होंने ही कांग्रेस को वोट किया था. जिसकी उम्मीद भारतीय जनता पार्टी को नहीं थी. ऐसे में राजीव अग्रवाल मेयर बन गए थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के विवेक राजवंशी को हार मिली थी. जब लेखराज योगी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वह कांग्रेस को ही वोट करेंगे और कांग्रेस का ही उप महापौर बनेगा. उन्होंने दावा किया है कि वह विकास के साथ ही जाएंगे.