राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: सर्वे करने वाली आशा कार्यकर्ताओं से अभद्रता, युवक गिरफ्तार - covid 19 news

कोटा में कोरोना वायरस के लिए सर्वे करने गई आशा सहयोगिनियों के साथ अभद्रता करने और काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.

कोटा की खबर, corona virus news update
कोटा में आशा सहयोगिनियों के अभद्रता

By

Published : Apr 6, 2020, 11:09 PM IST

कोटा. जिले के भीमगंजमंडी इलाके में कोरोना सर्वे करने गई आशा सहयोगिनियों के साथ एक व्यक्ति की ओर से अभद्रता करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को शांति भंग मे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आशा सहयोगिनियों ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

सीआई हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि नानक टावर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आशा सहयोगिनियों की टीम सर्वे करने गई थी. इस दौरान अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति मनोज जैन ने महिलाओं से अभद्रता की. साथ ही दो आशा सहयोगिनियों और एक प्रभारी चिकित्सक को अपार्टमेंट परिसर में ही बंद कर दिया.म

पढ़ें-महावीर जयंती पर सकल दिगम्बर जैन समाज ने बांटे 10 हजार लड्डू

वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को अपार्टमेंट से बाहर निकाला साथ ही मनोज को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है. आशा सहयोगिनियों का कहना है कि रेलवे क्षेत्र में घर घर सर्वे का काम चल रहा है. वहीं, सोमवार को एक अपार्टमेंट में सर्वे करने गए तो दूसरी मंजिल पर पहुंचने पर एक व्यक्ति हमसे अभद्रता करने लगा. इस पर वह हमसे रिपोर्ट कार्ड मांगने लगा और अपार्टमेंट का मुख्य गेट लगा दिया. आशा सहयोगिनियों की ओर से मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जिस पर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details