कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना पुलिस ने महिला उत्पीड़न के दो मुकदमे दर्ज (Kota Crime News) किए हैं. एक मामले में महिला से दुष्कर्म और दूसरे में नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
नाबालिग से छेड़छाड़ : बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि 9 फरवरी को उन्हें फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके की एक 15 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दी थी कि 8 फरवरी की रात वह अपने घर के नजदीक पानी भरने गई थी. तभी वहां पर (21) आरोपी पहुंचा. जिसने मेरा हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ (Molestation Case in Kota) भी की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही बुधवार देर रात उसे गिरफ्तार भी कर लिया.
पढ़ें : Molestation Case in Dholpur: नाबालिग बच्चियों से छेड़छाड़ मामले में दो आरोपी गिरफ्तार