राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: रोजाना एक एंबुलेंस ला रही है 10 से 12 कोरोना मृतकों के शव - कोटा में कोरोना से मौत

कोटा में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या छुपाने का आरोप प्रशासन पर लग रहा है. किशोरपुरा मुक्तिधाम में लगातार एंबुलेंस शवों को लेकर आ रही हैं. एक एंबुलेंस दिन में 10 से 12 कोरोना मरीजों के शव लेकर आ रही है. जबकि सरकारी डेटा में कोरोना से मरने वालों की संख्या कम बताई जा रही है. किशोरपुरा मुक्तिधाम से ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

kota news,  rajasthan news
मुक्तिधामों के रजिस्टरों ने खोली सरकारी आंकड़ों की पोल

By

Published : Apr 30, 2021, 1:08 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:15 AM IST

कोटा.देशभर में रोजाना हजारों लोग कोरोना से दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में सरकारों पर आरोप लग रहे हैं कि वो असल डेटा छिपा रही हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोटा में. कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में रखा रजिस्टर हकीकत बयां कर रहा है. विद्युत शवदाहगृह में कार्यरत कर्मचारी के अनुसार लगातार शव जलाने से अब मशीन भी थक चुकी है. सुबह से देर शाम तक शव जलाए जा रहे हैं. इसके अलावा खुले में और तीन शेड के अंदर कितनी चिताएं जली इसका कोई हिसाब नहीं है.

मुक्तिधामों के रजिस्टरों ने खोली सरकारी आंकड़ों की पोल

पढ़ें: जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

पिछले 5 दिनों में 90 शव जला चुके इलेक्ट्रिक भट्टी में

किशोरपुरा मुक्ति धाम में लगी विद्युत शवदाहगृह में रखे रजिस्टर में पिछले पांच दिन यानी 25 अप्रैल से लेकर आज तक का रजिस्टर में एंट्री का टोटल में 90 शव जला चुके हैं और चार शव वेटिंग में रखे हुए हैं. इसके अलावा कोटा शहर में अन्य मुक्तिधामों में जाने वाले शवों ओर लकड़ी की चिंताओं पर जलने वाले शवों का कोई हिसाब-किताब नहीं है.

एंबुलेंस ड्राइवरों ने कहा रोज ला रहे हैं 10 से 12 शव

कोटा के कोविड अस्पतालों से शवों को ला रहे एम्बुलेंस कार्मिकों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों से रोज करीब 10 से 12 शव मुक्तिधामों तक पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि एक शव को मुक्तिधाम में नहीं उतारते उससे पहले अस्पताल से दूसरे शव को लाने के लिए फोन आ जाता है. हालांकि शव लाने में पूरी कोरोना गाइडलाइन की पालना कर शव को पूरी तरह से पैक कर लाया जा रहा है. एम्बुलेंस में सिर्फ एक ड्राइवर ओर एक हेल्पर आता है. बाकी के परिजन दूसरी गाड़ी से आते हैं.

एंबुलेंस ड्राइवरों पर मनमानी का आरोप

किशोरपुरा मुक्ति धाम में आये मृतक के साथ परिजनों ने एम्बुलेंस चालकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि एम्बुलेंस चालक शव को मुक्तिधाम लाने का मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. एक शव को लाने के लिये वो 3 से 4 हजार रुपये मांग रहे हैं. परिजनों ने बताया कि इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन से बात की कि हमें निशुल्क वाहन उपलब्ध करवाए जाए. क्योंकि एम्बुलेंस वाले को देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. फिर भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने शव को पैक कर मुक्तिधाम पहुंचा दिया और हमसे कहा कि आपका शव रवाना कर दिया है. जब यहां आए तो एम्बुलेंस चालक ने तीन हजार रुपये लिए.

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details