कोटा.जयपुर के ग्रुप पर चली इनकम टैक्स की कार्रवाई के बाद कोटा में भी चार जगह पर सर्वे चल रहा है. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी की मानें तो इस ग्रुप के डायरेक्टर और अकाउंटेंट के यहां पर भी इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम जांच कर रही है, जहां पर बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं. सूत्रों के अनुसार मॉल के मैनेजर के यहां भी सर्वे किया गया है. इस ग्रुप के सर्वे में सामने आ रहा है कि कोटा में कई लोगों के नाम पर बेनामी प्रॉपर्टी की खरीद की गई है, जबकि पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम रखी गई है. यह अधिकांश इस ग्रुप से जुड़े छोटे कार्मिक ही हैं. यह पूरी जानकारी भी कागजातों में सामने आ रही है. ऐसे में इनकम टैक्स के अधिकारी इन सभी कागजों को बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं.
कोटा शहर में 4 इलाकों में जो कार्रवाई हुई है, जिनमें एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के पास में फ्लोर पर जयपुर के ग्रुप का रियल एस्टेट का ऑफिस शामिल है. इसके अलावा इस ग्रुप के निदेशक दादाबाड़ी मेन रोड निवासी के घर भी कार्रवाई (IT Raid in Jaipur Kota) चल रही है, इसके अलावा इस ग्रुप के अकाउंट के कुन्हाड़ी निवास पर इनकम टैक्स अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है. इन दोनों जगह से ही कागजात टीम को मिले हैं. इसके अलावा एरोड्रम सर्किल स्थित मॉल के मैनेजर के माला फाटक स्टेशन स्थित निवास पर टीम पहुंची थी. हालांकि, वहां पर कुछ ज्यादा नहीं मिला है. मॉल के मैनेजर ने भी करीब 2 महीने पहले ही इस ग्रुप के साथ नौकरी शुरू की थी.