कोटा.जिले के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में गुरुवार को उमंग-2020 खेलकूद और सांस्कृतिक समारोह का आगाज हुआ. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधायक मदन दिलावर ने अपने भाषण के दौरान कहा कि जिन लोगों को देश के प्रति निष्ठा नहीं है वो लोग देश को देश नहीं मानते. और ऐसे लोगों को भारत छोड़कर चला जाना चाहिए.
कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में आज उमंग 2020 खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का आगाज मदन दिलावर यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो लोग भारत माता की जय नहीं बोलते उनको देश में रहने का हक नहीं है. बता दें कि विधायक ने ये बयान सीएए के विरोध करने वालों को लेकर दिया.
पढ़ेंः बिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत
बता दें कि जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में 3 दिन चलने वाले समारोह में विधायक मदन दिलावर विधायक संदीप शर्मा अतिथि के रुप में पहुंचे. वहीं समारोह के पहले दिन बोरी रेस, रस्साकशी, मेहंदी, म्यूजिकल चेयर, हेयर स्टाइल व रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.
उमंग समारोह के शुभारंभ के दौरान बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं मौजूद रहीं. समारोह की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों और विजेताओं को समापन के दिन पुरस्कृत किया जाएगा. इस समारोह का समापन 8 फरवरी को होगा.