कोटा. शहर के रावतभाटा रोड स्थित संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके पैनल ने गुरुवार को छात्रसंघ सचिवालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्य अथिति कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष, पार्षद व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें- RCA चुनाव के दंगल में कूदे हनुमान बेनीवाल, CM गहलोत पर साधा निशाना
मुख्य अतिथि कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी और कांग्रेस पार्षद राखी गौतम ने फीता काटकर सचिवालय का उद्घाटन किया. छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा ने बताया कि कॉलेज में कई प्राचार्यों की कमी है, इनको पूरा किया जाएगा. साथ ही परिसर में बने कमरों की कमी को भी पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.
संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई छात्र संघ पैनल के सचिवालय का उद्घाटन वहीं कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने बताया कि संस्कृत कालेज में 450 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. इसके साथ ही संभाग स्तर से भी कई छात्र परीक्षा देने आते हैं. इस महाविद्यालय में कक्षाओं की बहुत कमी है. इस कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी राजस्थान में हमारी सरकार है. जो भी अध्यक्ष हमसे मांग करेंगे वह पूरी करने की कोशिश की जाएगी.
छात्रसंघ सचिवालय के उद्घाटन में छात्रों ने सहायक प्राचार्य और अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं समारोह में संस्कृत कॉलेज में एनएसयूआई के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा, उपाध्यक्ष पवन लोधा, महासचिव गजेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव मनोज कुमार मीणा और कक्षा प्रतिनिधि पूजा गोचर समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और छात्र मौजूद रहे.