राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कंप्यूटर के सीपीयू में 18 किलो 'गांजा' लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार - तस्कर

कोटा में तस्करी के लिए कंप्यूटर के सीपीयू का इस्तेमाल किया गया, जिससे किसी को शक न हो. उसके बाद भी गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गया. उसके पास से पुलिस को 18 किलो गांजा बरामद हुआ है.

youth arrested hemp smuggler, kota news

By

Published : Jul 30, 2019, 6:44 PM IST

कोटा.नशा फैलाने के जाल में जुटे तस्कर भी अब स्मार्ट होते जा रहे हैं. तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह चालाकी पुलिस के आगे काम नहीं आ पा रही है. इस बार तस्करी के लिए कंप्यूटर के सीपीयू का इस्तेमाल किया गया. जिससे किसी को शक न हो, लेकिन उसके बाद भी गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गया है. उसके पास से पुलिस को 18 किलो गांजा बरामद हुआ है. कोटा ग्रामीण पुलिस के मोड़क पुलिस ने इस कार्रवाई अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक अंतर राज्य तस्कर जसोबंत उड़ीसा का निवासी है. जो कोटा में तस्करी के काम में जुटा हुआ था. उड़ीसा के कालाहांडी से वह नशीले पदार्थ लाकर जिले में सप्लाई करता था. कोटा ग्रामीण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोड़क तिराहे के पास गुजर रहे युवक के पास अवैध नशीला पदार्थ हो सकता है. इस समय पुलिस ने उड़ीसा के कालाहांडी निवासी जसोबंत को रोक तलाशी ली.

18 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ स्वास्थ्य निरीक्षक चढ़ा ACB के हत्थे

तलाशी के दौरान उसके पास एक कंप्यूटर सीपीयू का गत्ता मिला, जिसको खोलकर पुलिस ने देखा तो कंप्यूटर का सीपीयू था. पुलिस को शक होने पर कंप्यूटर सीपीयू के मेटेलिक कवर को खोला, जिसके अंदर गांजा भरा हुआ था. इसका तौल करने पर 18 किलो 100 ग्राम था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने स्वीकारा है कि वे कई बार कोटा जिले में गांजे की सप्लाई कर चुका है. इसी तरह से गांजा लेकर आता था, जिसे शिक्षा नगरी कोटा में खपाया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details