कोटा.नशा फैलाने के जाल में जुटे तस्कर भी अब स्मार्ट होते जा रहे हैं. तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं. लेकिन उनकी यह चालाकी पुलिस के आगे काम नहीं आ पा रही है. इस बार तस्करी के लिए कंप्यूटर के सीपीयू का इस्तेमाल किया गया. जिससे किसी को शक न हो, लेकिन उसके बाद भी गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में आ गया है. उसके पास से पुलिस को 18 किलो गांजा बरामद हुआ है. कोटा ग्रामीण पुलिस के मोड़क पुलिस ने इस कार्रवाई अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक अंतर राज्य तस्कर जसोबंत उड़ीसा का निवासी है. जो कोटा में तस्करी के काम में जुटा हुआ था. उड़ीसा के कालाहांडी से वह नशीले पदार्थ लाकर जिले में सप्लाई करता था. कोटा ग्रामीण पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोड़क तिराहे के पास गुजर रहे युवक के पास अवैध नशीला पदार्थ हो सकता है. इस समय पुलिस ने उड़ीसा के कालाहांडी निवासी जसोबंत को रोक तलाशी ली.