राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीवन और 'धारा' : प्रसव पीड़ा से कराह रही थी प्रसूता, गांव पानी से घिरा था...नाव के जरिये रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया

मामला कोटा के इटावा का है. जहां खातोली के धनवा गांव का रास्ता पानी के तेज प्रवाह ने रोक रखा था. प्रसूता पूजा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों के हाथ-पांव फूल गए. एसडीएम और एसएचओ के प्रयासों से नाव का प्रबंध किया गया. पूजा को नाव के जरिये गांव से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया.

प्रसूता का रेस्क्यू ऑपरेशन
प्रसूता का रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Aug 2, 2021, 5:08 PM IST

इटावा (कोटा) जीवन अपने आप में एक धारा है. इसकी राह रोकना किसी भी 'धारा' के बस की बात नहीं. जिले में खातोली के धनवा गांव में इसका उदाहरण भी देखने को मिला. जहां प्रसव पीड़ा से कराहती पूजा के सामने यह संकट था कि गांव का रास्ता पानी की तेज धारा ने रोक रखा था. गांव से बाहर जाना मुमकिन नहीं था.

खातोली थाना इलाके में कैथूदा ग्राम पंचायत के धनवा गांव की राह पानी के तेज बहाव ने रोक ली थी. लगातार बारिश होने से रास्ते ही नहीं बल्कि खेत भी पानी से लबालब थे. धनवा गांव के रास्ते पर चार से पांच फीट तक पानी बह रहा था. इस गांव से निकलना बिल्कुल असंभव था.

प्रसूता का रेस्क्यू ऑपरेशन

इस दौरान धनवा गांव की एक प्रसूता पूजा बैरवा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. प्रसव पीड़ा से कराहती पूजा को देख गांव वालों से रहा नहीं गया. उन्होंने प्रशासन को इस इमरजेंसी की सूचना दी. सवाल दो जिंदगियों का था लिहाजा सूचना मिलते ही इटावा एसडीएम रामअवतार बरनाला और खातोली थानाधिकारी रामेश्वर मीणा तुरंत सक्रिय हो गए.

करीब 3 घंटे की अथक कोशिशों के बाद बागली गांव से एक नाव का इंतजाम हुआ. प्रसूता पूजा को नाव में बिठाकर खेतों के रास्ते से रेस्क्यू किया गया. इसके बाद पूजा को 108 एम्बुलेंस की मदद से खातोली अस्पताल में भर्ती कराया जा सका.

पढ़ें- आंगई की अंगड़ाई : डैम के 19 गेट खोले, 24 गांवों पर बाढ़ का खतरा...प्रशासन अलर्ट, पानी की आवक जारी

परिवार को किया गया रेस्क्यू

अयाना का विजयपुरा गांव भी चारों तरफ से पानी से घिर गया था. इस दौरान खेत में बने घर में एक परिवार फंस गया. अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने इस परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला. अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा ने बताया कि कन्या बाई, उसका पति और दो बच्चे पानी में घिरे थे. जिन्हें सुरक्षित निकाला गया है.

इटावा में 5 लोगों का रेस्क्यू

इटावा उपखंड में लगातार हो रही बारिश के बाद सोमवार को प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से कुल 5 जनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. जिसमें धनवा गांव की प्रसूता पूजा बैरवा भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details