कोटा. कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के चलते पूरे देश में जहां लॉक डाउन किया गया है. बावजूद इसके कई लापरवाह लोग बेवजह बाजारों में घूम रहे हैं. ऐसे में अब कोटा पुलिस ने भी सख्त रुख इख्तियार कर लिया है.
कोटा एसपी गौरव यादव के निर्देश पर अब कोटा पुलिस ऐसे लोगों की गाड़ियों को जब्त कर रही है और लोगों से गाड़ी जब्त कर उन्हें पैदल ही रवाना कर रही है. ऐसे लोगों से जब्त की गई इन गाड़ियों को 14 अप्रैल के बाद रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा बेवजह सड़कों पर घूमते लोगों को उठक बैठक भी पुलिस ने लगवाई है. साथ ही समाज का दुश्मन अभियान जो पुलिस चला रही है, वह भी जारी है.
यह भी पढ़ेंःSMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना
ऐसे में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में लोगों को समाज का दुश्मन की तख्ती लेकर फोटो खींचा गया है. जिन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया है. पुलिस का कहना है कि बेहद शालीनता और सौहार्द के साथ ऐसे लोगों की गाड़ियां जब्त की जा रही हैं, जो नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. साथ ही धारा 144 की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.