कोटा.शहर पुलिस ने मकबरा थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पहले से ही इस तरह के मामलों में संलग्न रहा है. उसके खिलाफ पहले से भी मामले चल रहे हैं. इस पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 लाख रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई हाल ही में गठित जिला विशेष टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से की है.
जानकारी के अनुसार नए पुलिस कप्तान गौरव यादव ने कोटा शहर में अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत डॉग स्क्वायड के स्निफर डॉग्स की मदद से शहर में नशीले पदार्थ की खेप को पकड़ा जाता है. हाल ही में अनंतपुरा इलाके में छुपकर स्मैक पीने वाले दो जनों को डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़ा गया था.
अब दूसरी कार्रवाई कोटा की जिला विशेष टीम ने डॉग स्क्वायड की मदद से मकबरा थाना इलाके में गुरुवार रात को की है. जहां पर जामा मस्जिद के पीछे चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस के साथ अखलाक उर्फ विल्सन को गिरफ्तार किया है.