राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नहर में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, नगर निगम गोताखोर की टीम ने बाहर निकाल मोर्चरी में शिफ्ट करवाया - panic spread in the area

कोटा शहर में उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कंसुआ स्थित दाई मुख्य नहर में अज्ञात युवक का शव मिला. इस पर कंट्रोल रूम से सूचना पर नगर निगम के गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने शव को कस्टडी में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट कराया.

kota news  panic spread in the area  dead body in the canal
नहर में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत

By

Published : Apr 22, 2020, 9:04 PM IST

कोटा.उद्योग नगर थाना इलाके स्थिति कंसुआ से निकल रही दाईं मुख्य नहर में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम से सूचना पर नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंचकर शव को नहर में से बाहर निकाला और उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया.

नहर में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत

नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंसुआ के पास से गुजर रही दाई मुख्य नहर में एक युवक का शव दिखाई दे रहा है. हालांकि नहर बंद होने से पानी कम था. इस पर शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया. गोताखोर ने बताया कि युवक की तलाशी लेने पर कुछ नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. युवक ने केसरिया रंग की शर्ट और चॉकलेटी पेंट पहन रखी है.

यह भी पढ़ेंःकोटा: प्रतिबंधित गुटखा बेचने पर इटावा पुलिस की कार्रवाई, 1 व्यापारी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि शव करीब तीन दिन पुराना है और युवक की उम्र 25 साल के लगभग लग रही है. पुलिस ने शव को एमबीएस मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए शिफ्ट करवाकर परिजनों की तलाश शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details