कोटा.उद्योग नगर थाना इलाके स्थिति कंसुआ से निकल रही दाईं मुख्य नहर में बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं लोगों ने सूचना कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम से सूचना पर नगर निगम की गोताखोर टीम मौके पर पहुंचकर शव को नहर में से बाहर निकाला और उद्योग नगर थाना पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया.
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंसुआ के पास से गुजर रही दाई मुख्य नहर में एक युवक का शव दिखाई दे रहा है. हालांकि नहर बंद होने से पानी कम था. इस पर शव को बाहर निकाल पुलिस को सुपुर्द किया. गोताखोर ने बताया कि युवक की तलाशी लेने पर कुछ नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. युवक ने केसरिया रंग की शर्ट और चॉकलेटी पेंट पहन रखी है.