कोटा. जिले से कोचिंग स्टूडेंट्स की घर रवानगी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को पूरे दिन में 84 बसों से विभिन्न क्षेत्रों के 2100 से अधिक स्टूडेंट्स को रवाना किया गया. वहीं, 25 अप्रेल को 18 बसों से 444 बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा. वहीं, 9 बसों के जरिए हिमाचल के स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा जाएगा.
20 हजार स्टूडेंट्स अभी भी फसे हैं कोटा मेंः
कोटा से अब तक 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स रवाना हो चुके हैं. यहां से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, आसाम, गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव, दादर-नागर हवेली के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके बाद भी कोटा शहर में बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड़, दिल्ली और पूर्वोत्तर के करीब 20 हजार स्टूडेंट्स कोटा में फसे हुए हैं. इनको भेजने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.