राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः 84 बसों से 2100 कोचिंग छात्रों को भेजा गया उनके घर, अभी भी अटके 20 हजार स्टूडेंट्स - coaching students of kota news

कोटा में शुक्रवार को 84 बसों से विभिन्न क्षेत्रों के 2100 से अधिक कोचिंग स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा गया है. वहीं, 25 अप्रेल को 9 बसों से हिमाचल के 125 स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा जाएगा. इस दौरान बच्चों को बस में बैठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एक बस में अधिकतम 30 स्टूडेंट्स ही बैठाए जा रहे हैं.

कोटा न्यूज, कोटा में कोरोना का असर, kota news, effect of corona in kota
कोचिंग स्टूडेंट्स की हुई घर वापसी

By

Published : Apr 25, 2020, 8:37 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:27 AM IST

कोटा. जिले से कोचिंग स्टूडेंट्स की घर रवानगी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. शुक्रवार को पूरे दिन में 84 बसों से विभिन्न क्षेत्रों के 2100 से अधिक स्टूडेंट्स को रवाना किया गया. वहीं, 25 अप्रेल को 18 बसों से 444 बच्चों को उनके घर भेजा जाएगा. वहीं, 9 बसों के जरिए हिमाचल के स्टूडेंट्स को उनके घर भेजा जाएगा.

20 हजार स्टूडेंट्स अभी भी फसे हैं कोटा मेंः

कोटा से अब तक 20 हजार से अधिक स्टूडेंट्स रवाना हो चुके हैं. यहां से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, आसाम, गुजरात, राजस्थान, दमन-दीव, दादर-नागर हवेली के स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसके बाद भी कोटा शहर में बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड़, दिल्ली और पूर्वोत्तर के करीब 20 हजार स्टूडेंट्स कोटा में फसे हुए हैं. इनको भेजने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.

कोचिंग स्टूडेंट्स की हुई घर वापसी

पढ़ेंःपाक विस्थापितों का छलका दर्द...कहा- हमारा भी पेट है...हमें भी भारतीय नागरिकों की तरह पर्याप्त भोजन दिया जाए

एएसडब्ल्यूएस की टीम कर रही है बसों को सेनेटाइजः

कोटा से रवाना हो रही बसों को स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम बाहर और अंदर से सेनेटाइज कर रही है. पूरी सफाई करने के बाद ही स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बसों में बैठाया भेजा जा रहा है.

कोचिंग स्टूडेंट्स की हुई घर वापसी

स्टूडेंट्स की हो रही थर्मल स्क्रीनिंगः

चिकित्सा विभाग के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम स्टूडेंट्स की रवाना होने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं, बच्चों को बस में बैठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. एक बस में अधिकतम 30 स्टूडेंट्स ही बैठाए जा रहे हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details